Ranbir Kapoor की Animal को CBFC ने A सर्टिफिकेट देकर पास किया. क्योंकि ये फिल्म बहुत हिंसक है. डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga भी इस फैसले से बहुत खफा नहीं थे. क्योंकि उन्हें पता था कि ये फिल्म 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए नहीं है. मगर अब पता चला है कि A सर्टिफिकेट देने के बावजूद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में पांच और बदलाव करवाए हैं. इसमें से एक रणबीर कपूर और रश्मिका मंदन्ना का क्लोज़अप किसिंग सीन है. देखें वीडियो.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' में सेंसर बोर्ड ने रश्मिका मंदन्ना के साथ इंटीमेट सीन्स कटवा दिए
A सर्टिफिकेट देने के बावजूद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में पांच और बदलाव करवाए हैं. इसमें से एक रणबीर कपूर और रश्मिका मंदन्ना का क्लोज़अप किसिंग सीन है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement