The Lallantop
Logo

सेलिना जेटली के बारे में एक कथित फिल्म क्रिटिक ने बड़ी फूहड़ बात बोली, सेलिना ने कहा- 'बन गए मर्द'

सोशल मीडिया पर एक स्वघोषित फिल्म समीक्षक हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक स्वघोषित फिल्म समीक्षक हैं. नाम है Umair Sandhu. ये खुद को फिल्म जर्नलिस्ट भी बताते हैं. इन्होंने एक्ट्रेस Celina Jaitley को लेकर एक बड़ा घिनौना ट्वीट किया. इस पर सेलिना जेटली के जवाब ने उनकी हवा-पानी बंद कर दी. उमैर के इस ट्वीट का कोई सिर-पैर नहीं है. न ही अभी इस तरह की बातें करने का कोई मतलब या कॉन्टेक्स्ट. ये बस उनकी घिनौनी मानसिकता और सस्ती पब्लिसिटी की भूख दिखाती है. खैर, पहले तो इस बात के लिए उन्हें कमेंट बॉक्स में जनता ने हड़काया. सेलिना जेटली फिल्मों से दूर मगर ट्विटर पर एक्टिव हैं. ये ट्वीट उनके हत्थे चढ़ गया. देखिए वीडियो.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement