जितनी जनता आज कल थिएटर में फिल्म देखने नहीं जाती उससे ज़्यादा सोशल मीडिया पर मिल जाती है. मिलकर एक नया मिशन चलाती है. बॉयकॉट मिशन. इस बॉयकॉट ट्रेंड से कोई एक्टर अछूता नहीं रहा. आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक और सलमान से लेकर रणबीर कपूर तक. हर किसी की फिल्म को उसकी रिलीज़ से पहले ही बॉयकॉट करने की बात की जाने लगी. बॉयकॉट की इसी अग्निपरीक्षा को पार करके थिएटर में रिलीज़ हुई है ‘ब्रह्मास्त्र’. 400 करोड़ से ज़्यादा का बजट. अयान मुखर्जी की 10 साल की मेहनत का रिव्यू तो सुन ही लिया होगा. देखिए वीडियो.
क्या है उन पांच अस्त्रों की कहानी जिनका जिक्र रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र में किया गया है?
‘ब्रह्मास्त्र’ कहानी है पौराणिक काल से मौजूद उन अस्त्रों की जिसकी रक्षा का ज़िम्मा ‘ब्रह्मांश’ के सदस्यों के पास है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement