Sunny Deol की Border 2 को लेकर कुछ अपडेट सामने आए हैं. 'बॉर्डर' की 27वीं एनीवर्सरी यानी 13 जून 2024 के दिन, इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. बॉर्डर 2 में सनी देओल औऱ सुनील शेट्टी के साथ Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty भी दिखेंगे. फिल्म का शूट इस महीने से शुरू होगा. क्या होंगे इन तीनों एक्टर्स के रोल, चलिए जानते है इस वीडियो में.
बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा अपडेट, बड़े एक्शन सीन वरुण-दिलजीत के खाते में
खबर है कि अगले हफ्ते Border 2 की शूटिंग शुरु होने जा रही है. फिल्म में Varun Dhawan एक्शन करते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement