मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है कहां गए ये लोग. इसमें बात उन सेलेब्रिटी लोगों की होती है, जिनके बारे में लंबे समय से कोई बात नहीं हुई. एक दौर में हिट थे. मगर अब सिर्फ लोगों की याद में हैं. आज बात करेंगे नकुल कपूर की. 'तुमसे अच्छा कौन है' में नकुल कपूर के साथ आरती छाबड़िया और किम शर्मा नज़र आई थीं. किम को लोग 'मोहब्बतें' में देख चुके थे. आरती के काम को फिल्म में खारिज़ कर दिया गया. बचे सिर्फ नकुल. इस लड़के के बारे में बातें होने लगीं. फिल्मी पार्टियों में वो चर्चा का विषय बन गए. एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. मगर अजीब चीज़ ये कि नकुल कपूर ने 'तुमसे अच्छा कौन है' के बाद किसी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया. वो गायब हो गए. देखिए वीडियो.