साल 2024 में पैन-इंडिया फिल्मों ने सिनेमाघरों में आग लगा दी. बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरसा. अब साल 2025 में बहुत सारी बड़ी फिल्में कतार में हैं. ‘वॉर 2’में ऋतिक और जूनियर NTR दिखेंगे. विजय के करियर की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ (Thalapathy 69) आने वाली है. वहीं यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी आने को है. लिस्ट लंबी है पूरी लिस्ट के लिए देखिए वीडियो.
साल 2025 में आने वाली हैं ये 13 बड़ी फिल्में
साल 2025 में आने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में जान लीजिए. होने वाला है कई बड़े डायरेक्टर्स का कमबैक तो वहीं कई स्टार अपने स्टारडम को परखेंगे. Vicky Kaushal छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji) के रोल में नज़र आएंगे. तो Mani Ratnam और Kamal Haasan की जोड़ी इस फिल्म के लिए लौटेगी. वहीं अक्टूबर में कांतारा की वापसी होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement