The Lallantop
Logo

डंकी से पहले राजकुमार हिरानी इसी विषय पर मुन्ना भाई चले अमेरिका बना रहे थे, उसका ट्रेलर वायरल

Rajkumar Hirani की Munna Bhai Chale America का ट्रेलर Dunki से कहीं ज़्यादा मज़ेदार है, जानिए हीरानी क्यों नहीं बनाई वो पिक्चर.

आज हीरानी की नई पिक्चर Dunki का ट्रेलर आया है. ये फिल्म पांच दोस्तों के बारे में है, जो लंदन जाना चाहते हैं. तमाम जुगत के बाद भी उन्हें लीगल तरीके से लंदन जाने की परमिशन नहीं मिल पाती. ऐसे में वो लोग इल्लीगल रास्ते से लंदन पहुंचने की कोशिश करते हैं. सब मुश्किलें पार करने के बाद इनके सामने एक और बैरियर आती है. लैंग्वेज बैरियर. इसे पार करने के लिए ये दोस्त लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं. अगर आप ट्रेलर देखेंगे, तो पाएंगे कि इन सीन्स में बड़ा फोर्स्ड ह्यूमर है. आउटडेटेड लगता है. जबकि इसी विषय पर बनने वाली Rajkumar Hirani की 13-14 साल पुरानी फिल्म का ट्रेलर आज भी फ्रेश लगता है. इस फिल्म का नाम होना था Munna Bhai Chale America. देखें वीडियो.