दी सिनेमा शो में आज बात करेंगे प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' पर. बताएंगे 'सन ऑफ सरदार 2' पर क्या अपडेट आया है. चर्चा होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर और प्रभास की आने वाली फिल्म 'द राजा साब' पर. तो आइए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.
दी सिनेमा शो: BMCM के डायरेक्ट ने जताई Shahrukh Khan के साथ काम करने की इच्छा
अली अब्बास ज़फर ने BMCM के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान पर बात की. कहा कि शाहरुख खान के साथ वो एक खार खाए हुए प्रेमी की कहानी बनाना चाहते हैं. जिसमें ढेर सारा एक्शन होगा. अली ने कहा शाहरुख रोमांस के बादशाह हैं और दो जॉनर्स को मिलाकर उनके साथ एक फिल्म बनाया जाए तो वो बहुत थ्रिल फिल्म होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement