The Lallantop
Logo

ऋतिक रोशन और वॉर 2 से अयान मुखर्जी का नाम जुड़ने पर टाइगर X पठान वाले फैंस क्यों खुश हैं?

जब से ये खबर आई है फैंस 'पठान' और 'टाइगर' की क्रॉसओवर मूवी के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. इसी फिल्म की वजह से 'वॉर 2' के लिए अयान को चुना गया!

Advertisement

YRF स्पाई यूनिवर्स और बड़ा होने जा रहा है. बताया जा है कि इस यूनिवर्स की अगली फिल्म War 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. जो कि इस यूनिवर्स की टाइमलाइन में सलमान खान की टाइगर 3 के बाद आती है. 'टाइगर 3' में जो कुछ घटेगा, उसकी कहानी 'वॉर 2' में आगे बढ़ेगी. और 'टाइगर 3' में टाइगर X पठान क्रॉसओवर मूवी की भी बुनियाद तैयार होगी.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement