Jawan को लेकर तरह-तरह के मीम चले. उनमें से एक बहुत पॉपुलर हुआ. फिल्म की रिलीज़ से पहले कहा जा रहा था कि अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. उस की तर्ज़ पर बने मीम में लिखा था – तेलुगु वर्ज़न में अल्लू अर्जुन दिखेंगे, तमिल में थलपति विजय, कन्नड़ा में यश, अमेरिकन में टॉम क्रूज़, ब्रिटिश में टॉम हॉलैंड. फिल्म की रिलीज़ के बाद अल्लू अर्जुन और थलपति विजय वाली बात मीम बन गई है. देखें वीडियो.
जवान में अल्लू अर्जुन के काम ना करने की वजह पुष्पा से जुड़ी है
पहले खबर थी कि अल्लू अर्जुन 'जवान' के तेलुगु वर्जन में कैमियो करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement