Akshay Kumar की Sky Force का ट्रेलर आ चुका है. पिछले कुछ समय से अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन इनमें से कोई भी सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर नहीं रही. ऐसे में उनके फैन्स को उम्मीद है कि ये फिल्म उनके इस सूखे को खत्म करेगी. स्काय फोर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने पिछले साल आई अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की. क्या कहा अक्षय ने? देखिए पूरा वीडियो.
स्काय फोर्स का ट्रेलर रिलीज, अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये बोले अक्षय कुमार
पिछले साल Akshay Kumar की तीन फिल्में रिलीज हुई. 'Bade Miyan Chhote Miyan', 'Sarfira' और 'खेल खेल में'. इसके अलावा वे 'Stree 2' और 'Singham Again' में उनका गेस्ट अपीरिएंस था. 'स्त्री 2' और 'सिंघम अगेन' तो चली मगर अक्षय की बाकी तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement