The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार ने अमिताभ की वजह से OMG में भगवान बनने से कर दिया था इन्कार, फिर क्या हुआ?

फिल्म बनने के दौरान अक्षय कुमार, परेश रावल और डायरेक्टर उमेश शुक्ला को धमकियां भी मिली थीं.

Advertisement

Akshay Kumar स्टारर OMG (Oh My God) काफी पसंद की गई थी. उन्होंने इसमें भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. इस रोल में अक्षय के काम की तारीफ हुई थी. मगर फिल्म के डायरेक्टर Umesh Shukla के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म में काम नहीं चाहते थे. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद Amitabh Bachchan हैं. अमिताभ साल 2008 में आई 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में भगवान बने थे. इनमें उनके साथ सलमान खान भी नज़र आए थे. फिल्म चली नहीं. ऊपर से इसमें अमिताभ के किरदार की काफी आलोचना हुई. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement