The Lallantop
Logo

पुराने ट्वीट्स के कारण ट्रोल हो रहीं 'रक्षा बंधन' की राइटर कनिका ढिल्लों

'रक्षाबंधन' फिल्म कनिका ढिल्लों ने अकेले नहीं, पति हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर लिखी है.

Advertisement

कनिका ढिल्लों. राइटर और प्रड्यूसर हैं. ‘केदारनाथ’ और ‘मनमर्ज़ियां’ जैसी फिल्में लिख चुकी हैं. उनकी नई फिल्म 'रक्षाबंधन'  11 अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार है. लेकिन सोशल मीडिया के कुछ खलिहर लोगों ने कनिका को ट्रोल करने का नया बहाना ढूंढ लिया. बे-मतलब के हैशटैग चलाने वालों की एक टोली ने कनिका के पुराने ट्वीट्स खंगाले. और अब नया नारा #BoycottRakshabandhan रट रहे हैं. क्या है पूरा मामला नीचे पढ़िए. देखिए वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement