The Lallantop
Logo

चुपके से अक्षय कुमार से कैमियो करवाया, 'स्त्री 2' के मेकर्स की प्लैनिंग हैरान कर देगा!

15 अगस्त को Akshay Kumar की भिड़ंत खुद से ही होने वाली है. वो Khel Khel Mein और Stree 2, दोनों में नज़र आएंगे.

Advertisement

15 अगस्त को Akshay Kumar की फिल्म Khel Khel Mein रिलीज़ होने वाली है. लेकिन वो सोलो रिलीज़ नहीं होगी. उसकी भिड़ंत Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor की Stree 2 के साथ-साथ John Abraham की Vedaa से भी होगी. हालांकि सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि इस बार अक्षय कुमार का क्लैश अक्षय कुमार से ही होने वाला है.‘खेल खेल में’ अक्षय लीड रोल में हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि वो ‘स्त्री 2’ में भी कैमियो करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स उनके कैमियो को पूरी तरह से सरप्राइज़ रखना चाहते हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement