The Lallantop
Logo

महाराजा देखने के बाद अनुराग कश्यप को ऑफर हुई डायरेक्टर Alejandro González Iñárritu की फिल्म

Alejandro González Iñárritu वही डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्म में घोड़े का लीवर चबाकर Leonardo DiCaprio ने अपने करियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.

Advertisement

Anurag Kashyap की पिछले साल एक फिल्म आई. नाम था Maharaja. Vijay Sethupathi स्टारर ये फिल्म बड़े धीरे से रिलीज़ हुई मगर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई. इसका वर्ड ऑफ माउथ इतना ज़बरदस्त रहा कि लोगों ने सर्च कर-करके ये फिल्म देखी. पिक्चर में अनुराग कश्यप का किरदार और इसका ट्विस्ट लोगों को सन्न कर गया. अनुराग की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. अब खबर  है कि अनुराग की इसी जबराट परफॉर्मेंस को देखकर ऑस्कर विनर डायरेक्टर Alejandro González Iñárritu ने अनुराग को अपनी अगली पिक्चर में रोल दे दिया है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement