दर्जनों दरवाज़े तोड़ने, कुछ तो गड़बड़ है... का पता लगाने और कुछ समझे अभिजीत... जैसे डायलॉग्स बोल-बोल कर सैकड़ों मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने वाले अभिजीत और दया नए शो के साथ लौट रहे हैं. टीवी पर करीब 20 साल चलने वाले क्राइम इंवेस्टिगेटिव शो CID के दो आइकॉनिक कैरेक्टर्स अभिजीत उर्फ Aditya Srivastava और दया उर्फ Dayanand Shetty एक नए शो के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं. देखें वीडियो.
नए शो में साथ नजर आएंगे CID के अभिजीत- दया, ट्विस्ट क्या है?
Aditya Srivastava और दया उर्फ Dayanand Shetty एक नए शो के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं. मगर ट्विस्ट ये है कि ये कोई क्राइम शो नहीं होने वाला है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement