The Lallantop
Logo

CID का प्रोमो देख लोगों को 'बाहुबली' का मीम याद आ गया!

सोनी टीवी ने CID सीज़न 2 का जो टीज़र शेयर किया है उसमें Aditya Srivastava का किरदार अभिजीत, Dayanand Shetty के किरदार दया पर गोली ताने खड़ा है.

Advertisement

Sony TV का सबसे पॉपुलर शो CID के टीज़र ने खलबली मचा दी है. एक-दूसरे पर जान देने वाले CID के अभिजीत और दया, एक-दूसरे पर बंदूक ताने दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर जनता तरह-तरह की थ्योरीज़ गढ़ रही है. कोई कह रहा है कि अभिजीत और दया एक-दूसरे के दुश्मन हो गए, तो कोई दोनों किसी केस की वजह से ऐसा कर रहे हैं. कैसे-कैसे मीम्स शेयर हो रहे हैं, आइए बताते हैं. सोनी टीवी ने CID सीज़न 2 का जो टीज़र शेयर किया है. इसमें अभिजीत और दया किसी पहाड़ी पर हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement