The Lallantop
Logo

आदिपुरुष में कुंभकर्ण बने लवी पजनी ने फिल्म के डायलॉग्स को खराब बताया

फिल्म में कुंभकर्ण बने एक्टर ने कहा कि शूटिंग के वक्त आपको पता नहीं होता कि फिल्म कैसी बनकर निकलने वाली है.

Advertisement

Adipurush के डायलॉग्स की अब तक जनता ही आलोचना कर रही थी. लोग फुल मीमबाज़ी कर रहे थे. लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक्टर ने भी डायलॉग्स पर आपत्ति दर्ज करवाई है. फिल्म में काम कर चुके लवी पजनी जिन्होंने कुंभकर्ण का किरदार निभाया है, ने कहा कि, उन्हें डायलॉग्स सुनकर ठेस पहुंची. अधिक जानने के लेिए देखें वीडियो.    

Advertisement

Advertisement
Advertisement