Adipurush का टीज़र फुल गाजे-बाजे के साथ रिलीज़ किया गया. मगर टीज़र के आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना शुरू हो गई. जनता कह रही है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. और VFX 'नागिन' लेवल का. आपको एक मायोथोलॉजिकल फिल्म बनानी थी, मगर आपने तो बच्चों वाली एनिमेटेड फिल्म बना डाली. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बायोपिक बनाते वक्त थोड़ी तो मर्यादा रखनी थी. देखें वीडियो
Adipurush का भौकाली टीज़र आया, पब्लिक ने कार्टून नेटवर्क से तुलना शुरू कर दी
जनता कह रही है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. और VFX 'नागिन' लेवल का.
Advertisement
Advertisement
Advertisement