The Lallantop
Logo

शाहरुख खान 'जीरो' के बाद 'सारे जहां से अच्छा' नाम की फिल्म शुरू करने वाले थे, फिर इरादा बदल लिया

Zero फ्लॉप होने के बाद Shah Rukh Khan, Sare Jahan Se Achcha नाम की फिल्म शुरू करने वाले थे. बोले, फिल्म छोड़ दी क्योंकि एक्टिंग करने का मन नहीं था.

Advertisement

Shah Rukh Khan इन दिनों अपनी नई फिल्म की King की तैयारियों में लगे हुए हैं. बीते दिनों उन्हें Locarno Film Festival में Pardo Alla Carriera Award से सम्मानित किया गया. इसी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने एक इंटरव्यू दिया. यहां पर उन्होंने फिल्म Zero के फ्लॉप होने के तीन साल बाद तक काम ना करने पर बात की. उन्होंने बताया कि 'ज़ीरो' के फ्लॉप होने के बाद Sare Jahan Se Achcha नाम की फिल्म करने से इन्कार कर दिया था. जिसे उन्होंने अनप्रोफेशनल रवैया बताया. साथ ही उन्होंने इसे छोड़ने का कारण भी बताया. दरअसल, शाहरुख साल 2019 की जनवरी में नई फिल्म की शूटिंग करने वाले थे. इसके पहले दिसंबर 2018 में उनकी 'ज़ीरो' रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का नाम था ‘सारे जहां से अच्छा’. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement