The Lallantop
Logo

'लाल सलाम' में सुपरस्टार रजनीकांत को हर मिनट के मिली एक करोड़ रुपए की फीस!

Rajinikanth की पिछली फिल्म ने 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई की थी. अब वो अपनी Lal Salaam में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें भारी फीस मिली है.

Advertisement

Jailer की धमाकेदार सक्सेस के बाद सुपरस्टार Rajinikanth अब Lal Salaam में नज़र आएंगे. इस फिल्म में रजनी का एक्सटेंडेड कैमियो है. जिसके लिए उन्हें मोटी फीस मिली है. 'लाल सलाम' में रजनीकांत तकरीबन 30-40 मिनट के लिए दिखाई देंगे. वो इस फिल्म में हीरो टाइप रोल में तो नहीं दिखेंगे. मगर कथानक के लिहाज से उनका किरदार बेहद ज़रूरी है. प्लस उनके नाम से इस फिल्म को जितनी बज़ हासिल हुई है, उसके लिए मेकर्स उन्हें कोई भी रकम चुकाने के लिए तैयार थे. ‘लाल सलाम’ पर लाइका प्रोडक्शन (Lyca) ने पैसा लगाया है. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement