Hrithik Roshan और Jr. NTR, YRF फिल्म War 2 में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को Ayan Mukherjee डायरेक्ट कर रहे हैं. मेकर्स ने ‘वॉर 2’ के क्लाइमैक्स को डिजाइन करने के लिए हॉलीवुड से टॉप स्टंट डायरेक्टर्स को बुलाया है. इसमें तीन लोगों को एक टीम होगी. इसमें Spiro Razatos, Se-yeong Oh और Sunil Rodrigues के नाम शामिल है. स्पिरो Venom और The Fate of the Furious जैसी धांसू फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन कर चुके हैं. सी-यूंग ओह को Avengers: Age of Ultron और Snowpiercer के लिए जाना जाता है. वहीं Sunil Rodrigues ने Shahrukh Khan की Jawan और Pathaan का एक्शन तैयार किया था. देखें वीडियो.
ऋतिक और NTR के बीच 'वॉर 2' के लिए 'एवेंजर्स' के एक्शन डायरेक्टर्स बुलाए गए
‘वॉर 2’ के क्लाइमैक्स को डिजाइन करने के लिए हॉलीवुड से टॉप स्टंट डायरेक्टर्स को बुलाया गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement