The Lallantop
Logo

अमिताभ बच्चन जिस डांस स्टेप को भद्दा मानते थे, उसी की वजह से जुम्मा चुम्मा गाना हिट हुआ

जया बच्चन को यकीन था कि ये स्टेप हिट होगा

Advertisement

साल 1991 में अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रजनीकांत की फिल्म ‘हम’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म से गाना ‘जुम्मा चुम्मा’ बहुत पॉपुलर हुआ. हालांकि समय के साथ लोगों ने गाने को कॉल आउट भी किया. खासतौर पर अमिताभ बच्चन के हुक स्टेप और गाने में किमी काटकर के ट्रीटमेंट को लेकर. हाल ही में गाने के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने बताया कि अमिताभ को खुद गाने के स्टेप पसंद नहीं थे. वो उन्हें भद्दा और अश्लील मानते थे. लेकिन जया बच्चन को यकीन था कि ये स्टेप काम करेंगे. और गाना पसंद किया जाएगा. देखें वीडियो  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement