Aamir Khan की अगली फिल्म Sitaare Zameen Par स्पैनिश फिल्म Champions का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इससे भी आमिर कई रीमेक का हिस्सा रह चुके हैं. 'सितारे ज़मीन पर' के ट्रेलर आने के बाद से लोग इसके रीमेक होने पर सवाल उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आमिर ने स्पैनिश फिल्म को सीन टू सीन कॉपी कर लिया है. लोगों ने ये भी कहा कि जब स्पैनिश फिल्म देख सकते हैं तो 'सितारे ज़मीन पर' क्यों देखें. अब आमिर ने इस रीमेक की हो रही आलोचना पर अपना जवाब दिया है. क्या कहा आमिर ने? देखिए वीडियो.
रीमेक फिल्मों में काम करने को लेकर आमिर ने क्या सफाई दी?
Remake के Criticism पर Aamir Khan ने क्या जवाब दिया? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement