The 97th अकडैमी अवॉर्ड्स (Oscars 2025) का एलान हो चुका है. इस बार Oscars में Sean Baker की फिल्म Anora ने पांच अवॉर्ड्स जीते. बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, एडिटिंग, ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्ट्रेस. ‘अनोरा’ के लिए माइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. शॉन बेकर के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि, ‘अनोरा’ को ना सिर्फ उन्होंने डायरेक्ट किया है, बल्कि इसके राइटर और एडिटर भी वो खुद ही हैं. ऑस्कर जीतने के बाद शॉन ने पेरेंट्स से अपील की कि वो अपने बच्चों को थिएटर में ही फिल्म दिखाने ले जाएं. शॉन,यूनिक स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. जब उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर मिला तो एक्सेप्टिंग स्पीच में उन्होंने इंडीपेंडेंट सिनेमा और थिएटर कल्चर पर बात की. जानने के लिए देखें वीडियो