The Lallantop
Logo

12th Fail जैसी 8 Best Biopics जो सभी को देखनी चाहिए

अगर आपको 12th Fail पसंद आई, तो हमारे पास आपके लिए आठ दमदार बायोपिक्स की लिस्ट है

Advertisement

12th Fail, Vikrant Massey और Vidhu Vinod Chopra की वो फिल्म जो अपने रिलीज़ के समय से सबकी तारीफें बटोर रही है. कुछ दिन पहले ही अपनी ओटीटी रिलीज़ के बाद ये एक बार फिर से चर्चा में आ चुकी है. फिल्म में विक्रांत IPS Manoj Kumar Sharma का किरदार निभा रहे हैं. मनोज चम्बल की घाटियों से आते हैं जहां स्कूलों में चीटिंग के ज़रिए बच्चों को पास कराया जाता. एक दिन वो अपने इलाके के DSP से बहुत प्रभावित होते हैं. उन्हीं के कहने पर मनोज चीटिंग छोड़ देते हैं. बारहवीं में एक बार फेल होने के बाद वो बिना चीटिंग पास होकर दिखाते हैं. उसके बाद वो उन घाटियों से निकल कर एक अफसर बनने का दृढ निश्चय करते हैं. किसी तरह दिल्ली पहुंचते हैं. जहां पर वो आईपीएस अफसर बनने की कोचिंग लेते हैं और अंत में बनकर भी दिखाते हैं. ये एक इंस्पायरिंग स्टोरी है. इसी वजह से जनता फिल्म से कनेक्ट भी कर रही है. अगर आपको 12th Fail पसंद आई, तो हमारे पास आपके लिए आठ दमदार बायोपिक्स की लिस्ट है जो आपको ज़रूर देखनी चाहिए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement