Shahrukh Khan की Pathaan 2 को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आ रहा है. कभी इसकी शूटिंग अपडेट्स को लेकर तो कभी इसकी कहानी को लेकर. अब Spy Universe की इस फिल्म के बजट पर खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि 'पठान 2' का बजट पहली वाली 'पठान' से करीब 75 करोड़ रुपए ज़्यादा होगा.
'पठान' से 75 करोड़ ज़्यादा होगा 'पठान 2' का बजट!
Siddharth Anand के डायरेक्शन में बनी Shahrukh Khan, Deepika Padukone और John Abraham स्टारर 'पठान' का बजट करीब 250 करोड़ रुपए था.
.webp?width=360)
बीते दिनों खबरें आईं कि 'पठान 2' इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी. कहा गया कि Aditya Chopra इस बार कुछ झन्नाटेदार बनाना चाह रहे हैं. इसलिए वो फिल्म की स्क्रिप्टिंग और इसके VFX में खुद इन्वॉल्व हो रहे हैं. जहां तक बजट की बात है तो Siddharth Anand के डायरेक्शन में बनी Deepika Padukone और John Abraham स्टारर 'पठान' का बजट करीब 250 करोड़ रुपए था. अब 'पठान 2' पर यशराज फिल्म्स करीब 325 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है.
कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये 75 करोड़ रुपए यशराज फिल्म्स 'पठान 2' के डायरेक्शन, VFX और टेक्निकल एस्पेक्ट्स पर खर्च करेगी. मेकर्स चाहते हैं कि इस बार एक्शन सीक्वेंस को किसी स्टूडियो नहीं बल्कि रियल लोकेशन्स पर शूट किया जाए. जिसकी वजह से भी फिल्म का बजट काफी ज़्यादा बढ़ सकता है. हालांकि अभी तक 'पठान 2' को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं हुआ है.
खबरें थीं कि आदित्य चोपड़ा अपने स्पाय यूनिवर्स में एक ट्विस्ट लाना चाहते हैं. वो ये है कि Tiger Vs Pathaan से पहले 'पठान 2' रिलीज़ होगी. इसी फिल्म में 'टाइगर' और 'पठान' के क्लैश की ज़मीन तैयार होगी. ये स्पाय यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी. पिछले साल से ही आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने 'पठान 2' की लिखाई पर काम शुरू कर दिया था. इससे YRF स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन का अगला फेज़ शुरू होगा. 'टाइगर' और 'पठान' की जंग की शुरुआत भी इसी फिल्म से होगी.
खबरें ये भी चल रही हैं कि स्पाय यूनिवर्स की फीमेल लीड फिल्म में आलिया भट्ट को 'पठान' की स्टूडेंट के रूप में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में शाहरुख के 'पठान' किरदार का कैमियो भी होगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल के अंत तक आलिया वाली ये फिल्म भी फ्लोर पर आ जाएगी. हालांकि, एक समय में इतने बड़े बजट की दो फिल्में शूट करना कैसे संभव होगा ये तो वक्त ही बताएगा.
वीडियो: शाहरुख खान की पठान 2 के पोस्टर की सच्चाई क्या है?