The Lallantop

हनी सिंह ने लोगों को कार में सेक्स करने की सलाह दी, विवाद बढ़ने पर बोले-"जागरूक कर रहा था"

हनी सिंह ने एक शो के दौरान सेक्स को लेकर कुछ ऐसा कहा जिस पर उनकी खूब आलोचना हो रही थी.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर लोग हनी सिंह के नए बयान के लिए उन्हें काफ़ी ट्रोल कर रहे हैं.

Yo Yo Honey Singh अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दिल्ली में Nanku-Karun Concert के दौरान उन्होंने मंच से प्रदेश की ठंड का ज़िक्र किया था. इस दौरान उन्होंने गालियों का इस्तेमाल करते हुए ऑडियंस से कहा कि उन्हें ऐसी भीषण ठंड में कार में सेक्स करना चाहिए. मगर इस दौरान उन्हें कॉन्डम का इस्तेमाल करना भूलना नहीं चाहिए. हनी का ये बयान धड़ल्ले से वायरल हो गया है. इस पर लोग उनकी काफ़ी आलोचना कर रहे हैं. विवाद बढ़ा तो रैपर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर लोगों से माफ़ी भी मांग ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया पर अपना माफ़ीनामा जारी करते हुए हनी कहते हैं,

"मेरे एक वीडियो को लेकर इस समय काफ़ी लोग नाराज़ हैं और उन्हें ठेस पहुंची है. इसके लिए मैं दिल से माफ़ी चाहता हूं. मेरी बातों को जिस तरह से पेश किया गया, उससे गलत मतलब निकला. मुझे इस बात का अफ़सोस है."

Advertisement

हनी ने बताया कि उनके इस बयान का मकसद युवा पीढ़ी को जागरुक करना था. कैसे? इसका जवाब देते हुए हनी लिखते हैं,

"मेरा इरादा कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने, अपमान करने या दुखी करने का नहीं था. घटना से कुछ दिन पहले मेरी बातचीत कुछ बड़े गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से हुई थी. उन्होंने बताया था कि आज की युवा पीढ़ी में अनप्रोटेक्टेड सेक्स की वजह से STD (सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजिज़) तेजी से बढ़ रही है. बयान के दौरान वही बातचीत मेरे दिमाग में थी."

हनी ने बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान बड़ी संख्या में जेन-ज़ी ऑडियन्स आई हुई थी. इसलिए उन्होंने सोचा कि वो उन यंगस्टर्स को प्रोटेक्शन इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करें. इसके लिए उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो केवल इसलिए था ताकि लोगों को समझने में आसानी हो. रैपर के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि आज की युवा पीढ़ी ओटीटी पर इसी तरह का कॉन्टेन्ट देखती है. फिर भी उन्होंने जो कुछ भी कहा, उस पर उन्हें काफ़ी खेद है.

Advertisement

इस माफ़ी के अलावा हनी ने एक और वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने दोबारा सफ़ाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं था. इंसान गलतियों की कठपुतली है. फिर भी वो कोशिश करेंगे कि इस तरह की गलतियां दोबारा कभी न हों. हनी ने कहा कि वो अब से कुछ भी बोलने से पहले दस बार सोचेंगे. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश न किया जाए.

वीडियो: यो यो हनी सिंह ने बादशाह और रफ़्तार के साथ दिलजीत दोसांझ पर भी बात की, शायरी में क्या जवाब दिया?

Advertisement