सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें.
बॉलीवुड को बुरा-भला कहने वालों को यश का जवाब
KGF वाले यश ने बॉलीवुड को बकवास कहने वाले ट्रोल्स को जवाब दिया है.


1. निकोलस केज की 'नेशनल ट्रेजर' का तीसरा पार्ट आएगा
निकोलस केज की फेमस फिल्म 'नेशनल ट्रेजर' का तीसरा पार्ट आएगा. प्रड्यूसर जेरी ब्रुखिमर ने इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. और वो आशा करते हैं कि निकोलस को ये स्क्रिप्ट पसंद आएगी. पहली 'नेशनल ट्रेजर' फिल्म 2004 और दूसरी 2007 में आई थी. जिसे खूब पसंद किया गया था.
2. सात दिनों में जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' ने की तगड़ी कमाई
जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सात दिनों में फिल्म ने 193 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ग्लोबली इस फिल्म ने अभी तक 600 मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर लिया है.
3. 'छेल्लो शो' के डायरेक्टर पान नलिन को मिली धमकी
गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. अब इस फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को धमकियां मिल रही हैं. लोग उनकी पूरी टीम को ट्रोल कर रहे हैं. मिड डे को दिए इंटरव्यू में पान ने बताया, ''हमारी फिल्म की रिलीज़ से पहले साइबर अटैक सबसे बुरा था. मेरी टीम को वॉर्निंग के साथ धमकी दी गई थी कि ऑस्कर में से फिल्म निकालो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.''
4. बॉलीवुड को बुरा-भला कहने वालों को यश का जवाब
KGF वाले यश ने बॉलीवुड को बकवास कहने वाले ट्रोल्स को जवाब दिया है. फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में यश ने कहा, ''मैं नहीं चाहता कि कर्नाटक के लोग किसी और इंडस्ट्री को डाउन करें. क्योंकि हमने पहले ये स्थिति देखी है. लोग हमारे साथ भी ऐसा ही सलूक करते थे. हमने कड़ी मेहनत की. उसके बाद मैं यही चाहता हूं कि हम किसी को बुरी तरह ट्रीट ना करें. हमें सभी की इज़्जत करनी चाहिए. बॉलीवुड की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. ये नॉर्थ और साउथ को भूल जाइए.''
5. फिल्म इंडस्ट्री पर तीन हज़ार करोड़ रुपए खर्च करेगी होमबाले
'केजीएफ' और 'कांतारा' की प्रोडक्शन हाउस कंपनी होमबाले फिल्म्स आने वाले पांच सालों में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर करीब तीन हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. कंपनी के फाउंडर विजय किरंगदूर ने बताया कि इन पैसों को वो साउथ फिल्में बनाने में प्रड्यूस करेंगे. हर साल पांच से छह फिल्मों को प्रड्यूस किया जाएगा.
6. गानों के फ्लॉप होने पर पहली बार बोले यो यो हनी सिंह
सिंगर हनी सिंह ने रिसेंटली अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स और अपने गाने के ना चलने पर बात की है. एक इंटरव्यू में बताया कि 'रॉ स्टार' के सेट पर उन्हें बाइपोलर होने के सिम्पटम्स का पता चला. उन्होंने सोचा था कि इन सभी पर उनका कंट्रोल है. सिम्पटम्स के पता चलने के बाद उन्होंने फौरन इसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया. हनी सिंह ने कहा, ''मैंने कमबैक करने की कोशिश की मगर कुछ भी काम नहीं आया. मैं मोटा हो गया था इसलिए लोग कह रहे थे कि ये सेम लुक नहीं है. गाने तो चल रहे थे लेकिन लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे थे. फिर कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गाना 'दिल चोरी साडा हो गया' काम कर गया. मगर उसे मैंने नहीं गाया था. इसलिए मैं उसे अपनी सफलता नहीं मानता. वैसे ये स्ट्रगल अभी भी जारी है.''
7. ''तेलुगु इंडस्ट्री के लिए कोई आउटसाइडर ऑडिशन नहीं दे सकता''
'मेजर' फिल्म एक्टर अदिवी शेष ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म की बात की है. एक इंटरव्यू में अदिवी ने कहा कि तेलुगु इंडस्ट्री में एक फिल्मी परिवार में करीब दस एक्टर्स होते हैं तो बहुत ही कम ऐसे अच्छे रोल होते हैं जो आउटसाइडर्स के लिए बचे हों. उन्होंने कहा, ''जब आप इस बिज़नेस में बाहर से आते हो तो लोग आपको चीज़ें ऑफर नहीं करते. ऊपर से वहां एक-एक फैमिली में दस-दस हीरो हैं. तो एक अच्छी स्क्रिप्ट के लिए आप लाइन में बहुत पीछे होते हो.''
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख-दीपिका की 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' के व्यूज़ पर लोगों ने मज़े ले लिये













.webp)



.webp)




