आज कल की फिल्मों में सारी चीज़ें एक्सट्रा होती हैं. एक्स्ट्रा एक्शन, एक्स्ट्रा वाइलेंट, एक्स्ट्रा इमोशन और एक्स्ट्रा मसाला. इसलिए अब मेकर्स पिक्चरों में एक्स्ट्रा चीज़ें परोसते हैं. KGF वाले Yash की Toxic का फर्स्ट लुक देखकर भी कुछ ऐसी ही फीलिंग आएगी. इसमें कोई शक नहीं कि Geetu Mohandas के डायरेक्शन में बनी 'टॉक्सिक' में यश का लुक तगड़ा है. मगर इसे कैची दिखाने के चक्कर में मेकर्स ने कुछ ओवर ही कर दिया है. ऐसा टीज़र बना दिया है जिसे परिवार वालों के साथ तो कतई नहीं देखा जा सकता.
यश की 'टॉक्सिक' का टीज़र परिवार वालों के साथ नहीं देख सकते
Yash की Toxic का फर्स्ट लुक देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सेंसर बोर्ड इसमें तगड़ी कैंची चलाने वाला है.

08 जनवरी को यश के जन्मदिन के मौके पर 'टॉक्सिक' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया. कई महीनों से फिल्म को लेकर बज़ बना था. यश के फर्स्ट लुक को देखने के लिए फैन्स उत्साहित भी थे. मगर ऑडियंस को उनके इंतज़ार का फल मीठा नहीं स्पाइसी मिला है. 59 सेकेंड के इस टीज़र में यश को किसी कसीनों में जाते दिखाई दे रहे हैं. उनके लुक को देखकर ये लग रहा है कि उनका किरदार ग्रे शेड का होने वाला है. टीज़र फुल रेट्रो ऐरा वाली वाइब दे रहा है. जिसमें क्लब कल्चर और सिडक्टिव ग्राफिक्स को दिखाकर पीरियड गैंगस्टर ड्रामा को स्टैबलिश करने की कोशिश की गई है.
'टॉक्सिक' का इंतज़ार जनता को इसलिए भी था क्योंकि KGF 2 के बाद ये यश की पहली फिल्म है. मेकर्स पर भी इस बात का प्रेशर था होगा कि यश के रॉकी भाई वाली पर्सनैलिटी और स्वैग को कायम रखा जाए. जिसमें मेकर्स कामयाब भी हो गए हैं. उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस अच्छा लग भी रहा है. हालांकि यश के लुक में कुछ ज़्यादा फर्क नहीं है. 'टॉक्सिक' में भी वो वैसे ही दिख रहे हैं जैसे 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' में दिखाई दिए थे.
टीज़र के म्यूज़िक की तारीफ की जानी चाहिए. जो अलग ही बज़ क्रिएट करता है. हालांकि 'टॉक्सिक' की कहानी क्या होगी इसका पता टीज़र से पता नहीं चल पाया है. इसके लिए ट्रेलर के आने का इतंज़ार करना होगा. गीतू मोहनदास को उनकी फिल्म Liar’s Dice के लिए याद किया जाता है. सेंसटिव टॉपिक पर सीरियस फिल्म बनाने वाली गीतू 'टॉक्सिक' जैसी मैसिव एक्शन फिल्म के साथ न्याय करेंगी या नहीं ये तो समय ही बताएगा.
रही बात यश की तो 'केजीएफ' ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया है. ये ज़रूरी है कि वो 'टॉक्सिक' से अपनी रॉकी भाई वाली इमेज को तोड़ें. लोग उन्हें सिर्फ रॉकी भाई या 'केजीएफ' के लिये याद रखेंगे तो उनके करियर की इसका नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए यश भी कोशिश करनी चाहिए कि वो इस फिल्म से ऑडियंस को कुछ नया दें. अच्छा होगा कि वो अपनी 'केजीएफ' वाली इमेज को भुनाने की कोशिश ना करें.
ख़ैर, यश का फर्स्ट लुक देखकर उम्मीद तो है कि 'टॉक्सिक' बहुत लाउड और बोल्ड फिल्म होने वाली है. बाकी अब इसकी रिलीज़ का इंतज़ार है.
वीडियो: पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया, शाहरुख खान, यश और प्रभास की फिल्मों को भी पीछे छोड़ा