The Lallantop

सलमान खान ने क्यों कहा, फर्ज़ी दोस्त स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं

सलमान खान ने सोहेल खान का माइंड ब्लोइंग एक्शन सीक्वेंस शेयर किया, फैन्स बोले- भाई आप कब करोगे?

post-main-image
'सिकंदर' के नेटफ्लिक्स प्रोमो में सलमान खान

Spirit को एडल्ट रेटेड फिल्म बनाना चाहते हैं Sandeep Reddy Vanga,इस वजह से Spirit से बाहर हुईं दीपिका, सलमान खान ने क्यों कहा- फर्जी दोस्त स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'स्पिरिट' को एडल्ट रेटेड फिल्म बनाना चाहते हैं वांगा

पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि वांगा 'स्पिरिट' को एक एडल्ट रेटेड फिल्म बनाना चाहते हैं. यानी, ऐसी फिल्म जिसमें जबरदस्त खून-खराबे के साथ-साथ बोल्ड सीन्स भी होंगे. इसके लिए वो एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे, जोकि इन एडल्ट सीन्स को करने में कम्फर्टेबल हो. पहले फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण से बातचीत हुई लेकिन जब बात नहीं बनी, तो वांगा ने तृप्ति डिमरी को फिल्म में कास्ट कर लिया.

# इस वजह से 'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका

पिंकविला ने अपनी खबर में बताया है, संदीप रेड्डी वांगा ने A रेटेड फिल्म वाली बात दीपिका को बताई थी. वो शुरुआत में इसके लिए मान भी गई थीं. मगर फिर वो इसके लिए आना-कानी करने लगी. उनकी बात सुनकर वांगा इन सीन्स को घटाने के लिए भी तैयार हो गए. मगर वो फिर भी नहीं मानीं, तो वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया.

# तृप्ति-सिद्धांत की 'धड़क 2' की रिलीज़ डेट आई

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' लंबे समय से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई थी. अब फाइनली फिल्म की रिलीज़ डेट आ गई है. मेकर्स ने एक पोस्टर के साथ ये डेट अनाउंस की. 'धड़क 2', 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को साज़िया इकबाल ने डायरेक्ट किया है.

# फर्ज़ी दोस्त स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं- सलमान

सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर 'अर्जुन: सन ऑफ वैजयंती' से सोहेल खान का एक क्लिप शेयर किया. जिसमें वो धांसू एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा, "जाग जाइए... सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और फर्ज़ी दोस्त भी. परिवार ही सबकुछ है." इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सलमान के फैन्स कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "इसी रोल में हम आपको देखना चाहते हैं." एक ने लिखा, "इस फिल्म में विलेन सलमान भाई होने चाहिए. तब मज़ा आएगा." कई लोग लिख रहे हैं, सोहेल खान ने भी कर लिया, सलमान ऐसा एक्शन कब करेंगे.

# 'मार्को' एक्टर उन्नी मुकुंदन पर मारपीट के आरोप

'मार्को' के एक्टर उन्नी मुकुंदन पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. विपिन ने बताया, उन्होंने कुछ समय पहले फेसबुक पर किसी दूसरे एक्टर के साथ फोटो पोस्ट की थी. जिसे देखकर उन्नी उनके फ्लैट पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी.

# परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर बोले अक्षय

27 मई को अक्षय कुमार 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहीं पर परेश और 'हेरा फेरी 3' का भी ज़िक्र छिड़ा. रिपोर्टर ने पूछा कि लोग परेश के इस फैसले को बेवकूफाना कह रहे हैं, इस पर अक्षय ने कहा, "मैं उनके साथ पिछले 30-32 साल से काम कर रहा हूं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. मैं उनसे बहुत सीखता हूं. इसलिए जो भी कुछ है, मुझे नहीं लगता कि ये वो जगह है जहां मैं उस बारे में बात करना चाहूंगा. क्योंकि जो भी हुआ है, वो एक बहुत सीरियस मामला है. ये वो मामला है, जिसे कोर्ट द्वारा हैंडल किया जाएगा. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं उस बारे में यहां बात करूंगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने वाले हैं?