The Lallantop

क्या वाकई जयदीप अहलावत ने रणबीर वाली 'रामायण' में ये रोल ठुकराया?

Jaideep Ahlawat को Ranbir Kapoor और Nitesh Tiwari वाली Ramayana में Yash के छोटे भाई का रोल ऑफर हुआ था!

Advertisement
post-main-image
जयदीप अहलावत की अगली फिल्म 'ज्वेल थीफ' होने वाली है.

Ramayana  को लेकर कई दिनों से मीडिया में कई सारी खबरें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि Ranbir Kapoor और Nitesh Tiwari की फिल्म में Jaideep Ahlawat को एक रोल ऑफर किया गया था. मगर उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जयदीप ने अपने बिज़ी शेड्यूल और दूसरे प्रोजेक्ट्स की कमिटमेंट्स के चलते 'रामायण' को ना कह दिया था. मगर इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल, जयदीप को ये रोल कभी ऑफर ही नहीं हुआ था.

Advertisement

नितेश तिवारी वाली 'रामायण' इंडियन सिनेमा के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. कई सालों से इस फिल्म पर काम चल रहा है. इसकी कास्टिंग भी बहुत सोच-विचारकर फाइनल की गई है. 'रामायण' में रणबीर, राम के रोल में हैं. साई पल्लवी, सीता बनी हैं और KGF वाले यश फिल्म में रावण बनेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी दावा किया जा रहा था कि रावण के छोटे भाई विभीषण का रोल जयदीप को ऑफर किया गया था.

मगर ये खबर पूरी तरह से गलत निकली. जब इस मामले में इंडिया टुडे ने सोर्स से बात की तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया. सोर्स ने बताया कि ये फिल्म कभी जयदीप अलहावत को ऑफर ही नहीं हुई. हां, ये खबरें ज़रूर हैं कि विभीषण का ये रोल विजय सेतुपति को ऑफर किया जा सकता है. हालांकि इस पर भी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

Advertisement

बीते दिनों टीवी एक्टर रवि दुबे ने अनाउंस किया था कि वो 'रामायण' में लक्ष्मण के रोल में होंगे. बीते दिनों एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कंफर्म किया कि वो ‘रामायण’ में हनुमान का रोल निभा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

नितेश तिवारी वाली 'रामायण' को दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. पहले पार्ट की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है. अब इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. क्योंकि ये हैवी VFX वाली फिल्म है इसलिए शूट के बाद एडिट टेबल पर इसमें काफी समय लगने वाला है. फिल्म का पहला पार्ट दीवाली 2026 पर रिलीज़ होगा. दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.

इन दिनों रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नज़र आएंगे. इससे फारिग होने के बाद वो 'रामायण' के दूसरे पार्ट पर काम चालू कर सकते हैं. उधर, यश भी अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद वो 'रामायण' पर काम करेंगे. यश फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी हैं. वो अपने इस रोल को लेकर कतई उत्साहित हैं.

Advertisement

जहां तक बात है जयदीप अहलावत की, तो वो जल्द ही ‘ज्वेल थीफ’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे एक्टर्स दिखेंगे. ये नेटफ्लिक्स की फिल्म है. जिसे ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद ने को-प्रोड्यूस किया है. बीते दिनों इसी फिल्म के गाने ‘जादू’ में अपने डांस की वजह से जयदीप चर्चा में थे. ख़ैर, ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

वीडियो: जयदीप अहलावत की आने वाली फिल्म के गाने Jaadu ने कमाल कर दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement