The Lallantop

"कैनडा से लौटकर 'तारे ज़मीन पर' के लिए जबरदस्ती ऑडिशन दिया, आमिर बोले- बाप मिल गया"

Taare Zameen Par में ईशान के पिता का रोल निभाने वाले Vipin Sharma ने बताया, Aamir Khan के पास ग़लती से पहुंच गया था उनका ऑडिशन.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'तारे ज़मीन पर' टाइटल सलमान खान ने दिया था.

Aamir Khan स्टारर Taare Zameen Par में लोगों का जितना प्यार ईशान को मिला, उतनी ही नफ़रत उसके पिता नंदकिशोर अवस्थी के हिस्से आई. डिसलेक्सिया से संघर्ष कर रहे एक खुशदिल बच्चे के ग़ुस्सैल पिता का ये किरदार निभाया था Vipin Sharma ने. इतनी ख़ूबी से उन्होंने ये रोल अदा किया कि फिल्म में उनसे नफरत होने लगती है. हाल ही में विपिन शर्मा The Lallantop के ख़ास प्रोग्राम ‘बैठकी’ में हमारे मेहमान बने. इस बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर के तमाम किस्से सुनाए. 

Advertisement

The Lallantop से हुई इस बातचीत में कहीं बेलौस ठहाके लगे, तो कहीं विपिन की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बताया कि NSD पास आउट होने के बावजूद काम मिलने में उन्हें कितनी मुश्किलें आईं. कहां-कहां की ख़ाक छानी उन्होंने. कितने पापड़ बेले. इस बतकही में उन्होंने बताया कि उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म 'तारे ज़मीन पर' उन्हें कैसे मिली. किस्सा बड़ा दिलचस्प है. आइए आपको भी बताते हैं. विपिन ने कहा,

“अमोल गुप्ते और मैं एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे. मैं जब कैनडा से लौटा, तो मैंने अपने सारे दोस्तों को फोन किया. बताया सबको कि मैं वापस आ गया हूं और एक्टिंग करना चाहता हूं. इसी दौरान मैंने अमोल को भी फोन किया. मैंने उनके घर पर फोन किया. पता चला कि वो कहीं बाहर है. फिर मालूम पड़ा कि वो आमिर के लिए कोई फिल्म बना रहा है. कुछ दिन बाद मैंने दोबारा फोन किया. उसने कहा तू ऑफिस आ जा. मैं पहुंच गया. उसने मेरा छोटा सा इंटरव्यू रिकॉर्ड किया कैमरे पर. बोला कि मुझे नए एक्टर्स के साथ काम करना है और ये रिकॉर्डिंग मैं आमिर को दिखाऊंगा. मैंने सोचा नहीं ज्यादा इस बारे में और मैं घर आ गया.”

Advertisement

विपिन ने बताया कि अमोल उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे. जिस बच्चे का किरदार फिल्म का सेंट्रल कैरेक्टर था, उसके पिता के लिए अमोल गुप्ते की कल्पना विपिन से मेल नहीं खा रही थी. बावजूद इसके विपिन इस रोल के लिए कास्ट हुए. कैसे? विपिन शर्मा ने बताया,

“एक दिन मैंने अमोल से पूछा कि फिल्म में बच्चे के पिता का किरदार कौन करेगा? अमोल उस समय तक चाइल्ड आर्टिस्ट की कास्टिंग कर चुका था. उसके दिमाग में उस समय एक आइडिया था कि ये बच्चा होगा तो मैं उसके साथ मैच नहीं करूंगा. इसलिए उसने मुझसे कहा कि मैं तुझे कास्ट नहीं कर सकता. कुछ होगा उसके दिमाग में. वो मेरा बच्चा लगना भी तो चाहिए. मगर मैंने उसे जबरदस्ती ऑडिशन दिया. मैंने कहा मुझे ऑडिशन करने दो. वो बोला क्यों करना चाहता है? मैंने कहा मुझे ये रोल बहुत अच्छा लगा. मैंने ऑडिशन दिया. बाद में किसी ने बताया कि ग़लती से वो ऑडिशन आमिर के पास चला गया था. आमिर ने वो देखा और अमोल से मेरे बारे में पूछा. सच कहूं तो मैं आमिर का बहुत शुक्रगुज़ार हूं. मैं यहां हूं तो आमिर की बदौलत. उन्होंने मुझे चुना. उन्होंने वो ऑडिशन देखा, जो उनके देखने के लिए था भी नहीं. वो उन्हें पसंद आया और उन्होंने मुझे कास्ट कर लिया. फिर एक दिन अमोल का फोन आया कि आमिर ने तुझे बाप बना दिया. मैंने अमोल से कहा मुझे समझ नहीं आ रहा तुम क्या बोल रहे हो. फिर धीरे से मैं समझा कि मामला क्या है.”

#दर्शील सफ़ारी से बहुत प्रभावित हुआ थे विपिन 

बातचीत में विपिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए बच्चों के ऑडिशन भी लिए. दर्शील की कास्टिंग कैसे हुई, ये भी उन्होंने बताया. विपिन ने कहा,

Advertisement

"अमोल से पहली मीटिंग के बाद एक दिन मेरे एक दोस्त ने सजेस्ट किया कि इस फिल्म के लिए बच्चों के ऑडिशन चल रहे हैं. तुम अमोल की हेल्प क्यों नहीं करते? मैं पहुंच गया अमोल की मदद करने. 10 बच्चे सेलेक्ट हुए. उनमें दर्शील भी था. दर्शील मुझे जबरदस्त लगा. मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ. दर्शील के साथ तनय (छेड़ा) भी सिलेक्ट हुआ था, जिसने ईशान के दोस्त का रोल किया. मगर दर्शील में कुछ अलग ही बात थी. उसे देखने के बाद ही मुझे ये जिज्ञासा हुई कि इसके पिता का किरदार कौन करेगा. और फिर मैंने अमोल को ऑडिशन दिया."

2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'तारे ज़मीन पर' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. अमोल गुप्ते इसके लेखक हैं. साथ ही फिल्म में उन्हें क्रिएटिव डायरेक्टर का भी क्रेडिट दिया गया है. ये फिल्म कॉमर्शियल के साथ क्रिटिकल फ्रंट पर भी सफल रही. एक फैक्ट ये भी है कि फिल्म 'तारे ज़मीन पर' टाइटल सलमान खान ने दिया था. बहरहाल, अब आमिर बच्चों पर ही आधारित एक और फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' बना रहे हैं. ये स्पैनिश फिल्म 'कैम्पियोनेस' की रीमेक है. ये उन बच्चों के बारे में बात करेगी जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. 

वीडियो: बृजेंद्र काला ने इंटरव्यू में सुनाया PK फिल्म का किस्सा, आमिर खान और राजू हिरानी ने इंप्रोवाइज़ करते देख क्या कहा?

Advertisement