The Lallantop

अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मेसी के करीबी की मौत

विक्रांत मेसी के करीबी क्लाइव कुंदेर दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट में को-पायलट थे. इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
विक्रांत मेसी के करीबी फ्लाइट के को-पायलट थे. (तस्वीरें- इंडिया टुडे)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक्टर विक्रांत मेसी के परिवार के करीबी की भी मौत हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि विमान हादसे में उनके पारिवारिक मित्र क्लाइव कुंदेर की भी मौत हुई है. क्लाइव कुंदेर दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर ऑपरेटिंग थे. यानी वे फ्लाइट के को-पायलट थे. 

Advertisement

हादसे के बाद विक्रांत मेसी ने इंस्टाग्राम पर बताया,

मैं उन लोगों के लिए दुखी हूं, जिन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपने परिवार के सदस्यों को खोया है. लेकिन इस बात ने मुझे ज्यादा आघात पहुंचाया है कि मेरे अंकल क्लिफर्ड कुंदेर के बेटे क्लाइव कुंदेर ने भी इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. वह इस फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर ऑपरेटिंग थे. ईश्वर मेरे चाचा और सभी पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

Advertisement
vikrant
विक्रांत मेसी की पोस्ट

12 जून की दोपहर दुर्घटनाग्रस्त विमान गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर प्लेन ने टेकऑफ किया. उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद विमान क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग शामिल थे. इनमें 230 पैसेंजर थे, जबकि 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे. इन्हीं में से एक विक्रांत मेसी के करीबी भी थे.

हालांकि, विक्रांत के इस पोस्ट से आशंका जताई जा रही थी कि उनके परिवार के सदस्य की मौत हुई है. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने एक और पोस्ट लिखा जिसमें बताया कि क्लिफर्ड और क्लाइव उनके परिवार के सदस्य नहीं, पारिवारिक मित्र हैं.

vikrant
विक्रांत की दूसरी पोस्ट.
अहमदाबाद विमान हादसे पर अपडेट

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि क्योंकि फ्लाइट में फ्यूल टैंकर पूरी तरह फुल था, इसलिए लोगों की जान बचाना मुश्किल हुआ. शाह ने बताया कि सभी मृतकों का डीएनए टेस्ट गुजरात में ही किया जाएगा.

Advertisement

टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान एयरपोर्ट के नज़दीक एक मेडिकल कॉलेज में जा गिरा. विमान का एक हिस्सा कॉलेज के हॉस्टल के मेस में गिरा. जहां कुछ मेडिकल छात्र खाना खा रहे थे. इस दुर्घटना में कुछ छात्रों के भी घायल होने की खबर आई है.

विमान हादसे के बाद अहमदाबाद से आई जानकारी के मुताबिक एक शख्स के जीवित बचने की खबर सामने आई है. ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश इस हादसे में घायल हुए हैं, लेकिन उनकी जान बच गई है. 

वीडियो: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से कैसे बचे रमेश?

Advertisement