The Lallantop

'मिर्ज़ापुर' और 'साबरमती रिपोर्ट' वाले विक्रांत मैसी ने फिल्मों से संन्यास ले लिया!

Vikrant Massey के एक्टिंग से ब्रेक लेने को लोग पीआर स्टंट भी कह रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
'12th फेल' के बाद विक्रांत को खूब पॉपुलैरिटी मिली.

Vikrant Massey. इंडस्ट्री के नामचीन एक्टर. 12th Fail के बाद से तो विक्रांत और भी ज़्यादा पॉपुलर हो गए हैं. रिसेंटली विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट कर दी. जिसके बाद से वो चर्चा में हैं. उनके इस फैसले से बहुत लोगों को धक्का लगा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में विक्रांत की फिल्म The Sabarmati Report आई थी. जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला. साबरमती एक्सप्रेस रेल हादसे पर बनी इस फिल्म को बहुतों ने प्रोपोगेंडा फिल्म भी बताया था. मगर पिक्चर ऑडियंस को लुभाने में कामयाब नहीं रही. अब बीते 01 दिसंबर को विक्रांत ने इंस्टा पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया. इस पोस्ट में लिखा था,

''हैलो, आखिरी के कुछ साल मेरे लिए बेहद अच्छे रहे. मैं आप सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि आपने मुझे इतना सपोर्ट किया.

मगर अब मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि अब घर वापसी का वक्त हो गया है. एक पति के तौर पर, एक पिता, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर भी अब मैं वापिस लौटना चाहता हूं.

तो आने वाले साल यानी 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. तब तक जब तक सही समय नहीं आता. आखिरी दो फिल्म और यादों के कई साल.

आप सभी का एक बार और शुक्रिया.''

Advertisement

विक्रांत के इस पोस्ट से ये साफ ज़ाहिर है कि वो अब इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. आने वाली दो फिल्मों के बाद वो एक लंबे वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेंगे. उनके इस पोस्ट पर दिया मिर्ज़ा, ईशा गुप्ता, भूमि पेडणेकर जैसे कई सितारों ने रिएक्टर किया है. सभी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है.

कई फैन्स ऐसे भी हैं जो विक्रांत के इस पोस्ट को उनका पीआर स्टंट कह रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि रिटायरमेंट मत लीजिए साल में एक या दो फिल्म ही कीजिए. मगर लंबा ब्रेक मत लीजिए. वैसे विक्रांत लंबे वक्त से काम कर रहे हैं. उन्होंने अपना डेब्यू 2007 में टीवी शोज़ से किया था. जिसके बाद वो बड़े पर्दे पर आए और एक्टिंग का लोहा मनवा दिया.

 विक्रांत ने अपने करियर में 'बालिका वधु', 'कुबूल है', 'ब्रोकेन एंड ब्यूटिफुल', 'मिर्ज़ापुर' जैसे शोज़ और सीरीज़ में काम किया. इसके अलावा 'लूटेरा', 'सेक्टर 36', '12th Fail' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 

Advertisement

वीडियो: पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ कर दी!

Advertisement