The Lallantop

विकी कौशल की 'छावा' ने कमाई में 'एनिमल', 'जवान', 'स्त्री 2', सबको पीछे छोड़ दिया!

Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की Chhaava ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि उससे ऊपर सिर्फ दो फिल्में हैं - Pushpa 2 और Baahubali 2.

Advertisement
post-main-image
'छावा' विकी के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है.

   
  
  
  
 Vicky Kaushal, Akshaye Khanna और Rashmika Mandanna की Chhaava ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म पहले 06 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule से क्लैश टालने के लिए मेकर्स ने फिल्म को खिसका दिया. फिर ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ की गई. फिल्म आने से पहले इस पर ब्लॉक-बुकिंग के आरोप भी लगे. ट्रेड ऐनलिस्ट कोमल नाहटा ने आरोप लगाया कि मेकर्स खुद टिकट बुक कर रहे हैं. बहरहाल फिल्म आई और कमाई के सारे बने-बनाए रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. ‘छावा’ फिलहाल अपने तीसरे हफ्ते में और अभी भी फिल्म की रफ्तार थम नहीं रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ की कमाई ने ‘जवान’, ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने अपने तीसरे सोमवार यानी 03 मार्च को 7.74 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये तीसरे सोमवार को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस रिकॉर्ड के मामले में ‘छावा’ ने तमाम हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. उससे ऊपर सिर्फ दो नाम हैं – ‘पुष्पा 2’ और ‘बाहुबली 2’. ‘पुष्पा 2’ ने अपने तीसरे सोमवार को 11.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने उस दिन 7.95 करोड़ रुपये कमाए थे. इन दोनों फिल्मों से पीछे ‘छावा’ है. तीसरे सोमवार को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-

पुष्पा 2 – 11.75 करोड़ रुपये 
बाहुबली 2 – 7.95 करोड़ रुपये 
छावा – 7.74 करोड़ रुपये 
स्त्री 2 – 7.05 करोड़ रुपये 
एनिमल – 5.55 करोड़ रुपये 
जवान – 5.45 करोड़ रुपये 
गदर 2 – 4.60 करोड़ रुपये 
द केरला स्टोरी – 4.50 करोड़ रुपये

Advertisement

बाकी विकी कौशल की फिल्म कमाई के जो नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है, उन्हें तोड़ना किसी भी फिल्म के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 19 दिनों में ‘छावा’ ने 472 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म की इंडिया में की गई कमाई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मामला 600 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विकी कौशल और अक्षय खन्ना के साथ-साथ विनीत कुमार सिंह के काम की भी तारीफ हो रही है. हाल ही में विनीत ने ‘दी लल्लनटॉप’ से बात भी की. उन्होंने ‘छावा’ की मेकिंग के किस्से सुनाए, बताया कि वो इस फिल्म को पहले मना क्यों करने वाले थे. इन सभी किस्सों को जानने के लिए आप पूरा इंटरव्यू देखिएगा जो जल्द ही लल्लनटॉप सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने वाला है.            
             
 

वीडियो: विक्की कौशल की 'छावा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने 'उरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Advertisement
Advertisement