The Lallantop

'बड़े मियां छोटे मियां' के दौरान गोविंदा ने अमिताभ पर हावी होने की कोशिश की, बच्चन बोले- 'मैदान खोल दो'

Amitabh Bachchan और Govinda की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan को भी उन्हीं Vashu Bhagnani ने प्रोड्यूस किया था, जिन्होंने Akshay Kumar और Tiger Shroff की BMCM प्रोड्यूस की है.

post-main-image
'बड़े मियां छोटे मियां' के दौरान गोविंदा और अमिताभ बच्चन के आपसी इक्वेशन को लेकर बहुत सारी बातें होती थीं. प्रोड्यूसर ने इसकी पुष्टि की है.

Akshay Kumar और Tiger Shroff की नई फिल्म आ रही Bade Miyan Chote Miyan. हालांकि इसका Amitabh Bachchan और Govinda वाली 'बड़े मियां छोटे मियां' से कोई कनेक्शन नहीं है. मगर इन दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani हैं. अक्षय-टाइगर वाली BMCM के प्रमोशन के दौरान वाशु भगनानी ने अमिताभ बच्चन और गोविंदा वाली फिल्म पर बातें कीं. वाशु से पूछा गया कि सुनने को मिलता है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' के शूट के दौरान गोविंदा, अमिताभ बच्चन पर बड़े हावी रहते थे. इस पर वाशु ने कहा कि ये हकीकत है. मगर गोविंदा ऐसा इसलिए कर पाते थे क्योंकि उस फिल्म में अमिताभ बच्चन काम कर रहे थे. वरना वो ऐसा कुछ नहीं कर पाते. 

कनेक्ट एफएम कैनडा से इस बाबत बात करते हुए वाशु ने बताया कि अमिताभ ने उनसे इस बारे में बात भी की थी. ये वो वक्त था जब गोविंदा बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हुआ करते थे. जबकि अमिताभ का करियर बदलाव से गुज़र रहा था. अब वो लीड रोल्स में फिल्में नहीं कर रहे थे. इसी ट्रांजिशन के दौरान ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बनी. गोविंदा के बच्चन को ओवरशैडो करने के सवाल पर वाशु कहते हैं, 

"हां ये सही है. पूरी दुनिया यही बात कर रही थी. हर किसी को यही महसूस हो रहा था. कुछ और कहने वाले मैं कौन होता हूं? लेकिन सच ये है कि अगर अमित जी फिल्म में नहीं होते, तो गोविंदा के पास ऐसे चमकने का मौका नहीं होता. वो अमित जी ही थे, जिनकी वजह से गोविंदा को ज़्यादा तारीफ मिली."

वाशु अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,  

"मुझे ये खुलकर नहीं कहना चाहिए, लेकिन एक दिन अमित जी मेरे पास आए और कहा- 'यार मैदान अगर खोल दो, हम दोनों देखते हैं क्या होगा.' अमित जी का अपना अंदाज़ था. जबकि गोविंदा का अपना स्टाइल था. दोनों साथ में अच्छे थे. वो चुपचाप भी साथ में खड़े हो जाते, तो हमारा काम हो जाता."

साल 1998 में अमिताभ और गोविंदा की 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी. ये फिल्म टिकट खिड़की पर सफल रही है. इस फिल्म का टाइटल वाशु भगनानी के पास था. क्योंकि वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. इसलिए उन्होंने उसी टाइटल के साथ अक्षय और टाइगर को लेकर फिल्म बना दी. नई वाली BMCM को करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया. फिल्म में अक्षय और टाइगर के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, रॉनित रॉय और सोनाक्षी सिन्हा दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है अली अब्बास जफर ने. ये फिल्म ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी. इसी दिन अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भी रिलीज होनी है.

वीडियो: रवीना टंडन ने गोविंद के फेलियर, KGF और अपनी आने वाली फिल्म कर्मा पर क्या बताया?