Varun Dhawan इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बने हुए हैं. जब से Border 2 का टीज़र आया है, तब से उन्हें काफ़ी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा. लोग उनकी एक्टिंग, डांस, हाइट और सबसे ज्यादा उनकी मुस्कुराहट को लेकर मजाक बना रहे हैं. उन पर खूब मीम बने हैं, जिन पर अब वरुण ने खुद भी रिएक्ट किया है.
'बॉर्डर 2' में अपनी स्माइल के लिए ट्रोल हुए वरुण धवन के जवाब ने जनता का दिल जीत लिया!
वरुण ने जिस तरह से अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है, उसे देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
.webp?width=360)

हाल ही वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आए थे. इस दौरान सिंगर विशाल मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे. इस लाइव में किसी यूजर ने उनकी स्माइल का ज़िक्र किया था. इस पर वरुण ने हंसते हुए कहा कि उनकी मुस्कुराहट इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है. उन्होंने लोगों के सामने मीम्स में दिखी स्माइल को दोबारा रीक्रिएट किया. उन्होंने साथ बैठे विशाल मिश्रा को अपनी तरह स्माइल करके दिखाने को कहा. उन्होंने बताया कि पहले आपको चौड़े से मुस्कुराना है. फिर एक तरफ़ से होंठों को नीचे कर लेना है. शुरुआत में विशाल थोड़ा हिचकिचाए ज़रूर, मगर फिर वरुण का साथ देने लगे.
इस वीडियो के बाद वरुण की तारीफ हो रही है. लोग लिख रहे हैं कि उन्होंने आलोचना को पॉज़िटिव ढंग से लिया. मगर इस वीडियो से पहले वरुण को काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. लोग उन पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे थे. एक में CID से एसीपी प्रद्युम्न का मीम टेम्पलेट है. इसमें वो सफ़ेद कपड़े ओढ़े, आंख बंद किए, तिरछी मुस्कान दे रहे हैं. इस पर एक यूजर ने कहा कि यदि वरुण CID में लाश का रोल करते तो वो कुछ ऐसा ही होता.

दूसरे यूजर ने एक बिस्किट की फ़ोटो शेयर की. उस पर एक स्माइली फेस बना हुआ था. यूजर ने उसमें भी वरुण को ढूंढने का दावा कर दिया.

तीसरे ने वरुण के साथ सलमान को भी ट्रोल कर दिया. दरअसल, 'बैटल ऑफ गलवान' के टीज़र में बैटलफील्ड पर सलमान का मुसकुराना लोगों को रास नहीं आ रहा था. इसी तरह 'बॉर्डर 2' में वरुण की स्माइल भी ट्रोल्स को खल रही है. ऐसे में यूजर ने दोनों एक्टर्स को साथ लाकर एक मीम बना दिया.

कुलमिलाकर, वरुण इंटरनेट पर काफ़ी ट्रोल किए गए हैं. लोग उनके सोशल मीडिया पर भी इस तरह के मीम्स और कमेंट्स भरते जा रहे हैं. कुछ उसी तरह, जैसा अर्जुन कपूर के साथ किया गया था. कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक व्हाट्सएप्प स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था. उसमें किसी ने कथित सोशल मीडिया पेज एडमिन्स से वरुण के खिलाफ़ पेड हेट कैम्पेन चलाने को कहा था. इसमें उनकी हाइट और स्माइल का मजाक उड़ाने को भी कहा गया था. इससे ये दावा किया गया कि वरुण के खिलाफ नेेगेटिव कैम्पेन चलाया जा रहा है. मगर वरुण ने अब तक इस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही दिया है.
वीडियो: शेफाली जरीवाला की मौत पर वरुण धवन ने मीडिया को क्या सुना दिया?















.webp?width=120)

.webp?width=120)


.webp?width=120)