Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की नई फिल्म आ रही है Bawaal. मगर उससे पहले ही वरुण की एक हरकत को लेकर बवाल हो गया है. फिल्म के लिए हुए एक प्रमोशनल फोटोशूट में वरुण ने जाह्नवी के कान को दांत से काट लिया. मस्ती-मज़ाक में हुई ये चीज़ जनता के गले नहीं उतरी. इस फेर में वरुण धवन कायदे से ट्रोल किए जा रहे हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब ऐसी किसी घटना के लिए वरुण खबरों में आए हैं. इससे पहले भी Gigi Hadid और Kiara Advani के साथ उनकी मस्ती-मज़ाक वाली वीडियो बाहर आ चुकी हैं, जिस पर उन्हें फटकारा गया था.
'बवाल' के प्रमोशनल फोटोशूट में वरुण ने जाह्नवी कपूर के कान पर काटा, बुरे ट्रोल हो गए
ये पहला मौका नहीं है, जब ऐसी किसी घटना के लिए वरुण खबरों में आए हैं. इससे पहले भी Gigi Hadid और Kiara Advani के साथ ऐसी घटनाएं हुईं हैं, जिस पर उन्हें फटकारा गया था.

'बवाल' के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर का एक फोटोशूट हुआ. जब भी कोई फिल्म आती है, तो उसमें काम करने वाले एक्टर्स का फोटोशूट होता है. जिस तरह की फिल्म, उसी थीम के इर्द-गिर्द फोटोशूट. 'बवाल' रोमैंटिक फिल्म है. इसलिए फोटोशूट भी उसी तरह का था. एमेज़ॉन प्राइम ने इस फोटोशूट का BTS (Behind The Scene) वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. इस वीडियो में दिखता है कि फोटोशूट के दौरान वरुण, जाह्नवी का कान काटने की कोशिश करते हैं. ज़ाहिर तौर पर ये खिलंदड़पन था. मगर इस वीडियो से वो दो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर चलने लगे. उसी के आधार पर वरुण को कोसा जाने लगा.
रेडिट नाम का भी एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है. इस पर एक फिल्मी हैंडल है, जिसका नाम है Bolly Blinds & Gossip. उन्होंने ये दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- Umm whattt. इसके बाद ये पोस्ट आम पब्लिक की प्रतिक्रियाओं और टिप्पणियों से भर गया. अधिकतर लोगों का ये कहना था कि इस तरह की हरकतें फिल्म में करना ठीक है. रियल और रील में फर्क समझना चाहिए. वहीं कुछ लोगों को इस बात से शिकायत थी कि वरुण धवन शादीशुदा होने के बावजूद इस तरह की हरकतें क्यों करते हैं. इस पोस्ट पर आए कुछ कमेंट्स हम आपको नीचे पढ़वा रहे हैं-



कुछ ही दिन पहले NMACC के उद्घाटन के लिए अमेरिकी मॉडल जिजी हदीद इंडिया आई थीं. NMACC में एक इवेंट के दौरान जिजी स्टेज पर डांस कर रही थीं. इतने में वरुण स्टेज पर पहुंचे, जिजी को गाल पर चूमा और उन्हें गोद में उठा लिया. तुरंत इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वरुण धवन को इंडिया का नाम खराब के लिए डांट पिलाई गई. बाद में उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया कि ये सब कुछ प्लांड था. कुछ घंटों बाद जिजी ने खुद वो वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और वरुण धवन को बॉलीवुड वाला सपना पूरा करने के लिए थैंक यू बोला. तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ.
इससे पहले 'जुग जुग जियो' फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी ऐसी ही घटना हुई थी. एक फोटोशूट के दौरान वरुण ने कियारा आडवाणी को अचानक से गालों पर चूम लिया. उस पर भी खूब हल्ला कटा था. खै़र, 'बवाल' को 'दंगल' और 'छिछोरे' फेम नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. वरुण और जाह्नवी स्टारर ये फिल्म 21 जुलाई को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: 'जवान' से फारिग होने के बाद एटली, वरुण धवन के साथ थलपति विजय की फिल्म को रीमेक करेंगे