The Lallantop

बुरी तरह फ्लॉप हुई वरुण की 'बेबी जॉन', मेकर्स को 120 करोड़ रुपये का झटका!

Varun Dhawan की फिल्म Baby John तमिल फिल्म Theri का हिन्दी रीमेक थी. फिल्म को सबसे ज़्यादा नुकसान इसी बात से हुआ.

post-main-image
'मार्को' और 'पुष्पा 2' से भी 'बेबी जॉन' को कड़ी टक्कर मिली थी.

Varun Dhawan की फिल्म Baby John साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो गई है. रिलीज़ से पहले Atlee ने कहा था कि Animal ने जो Ranbir Kapoor के लिए किया, ‘बेबी जॉन’ वैसा ही वरुण के करियर के लिए करेगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मेकर्स को फिल्म से बहुत तगड़ा नुकसान हुआ है. KoiMoi में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ पहले 16 दिनों में करीब 39.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर सकी. कई कारणों की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है. 

पहला तो ये विजय की फिल्म ‘थेरी’ का हिन्दी रीमेक है. रिलीज़ से पहले ‘बेबी जॉन’ के मेकर्स का कहना था कि उनकी फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक नहीं, बस उन्होंने उस कहानी से अडैप्ट किया है. लेकिन रिलीज़ के बाद ये दावा सही साबित नहीं हुआ. ‘थेरी’ साल 2016 में आई थी. उसके बाद वो इंटरनेट पर कई भाषाओं में देखी जा सकती है. ऐसे में लोगों का मानना था कि रीमेक हुई फिल्म देखने सिनेमाघरों में क्यों जाएं. यही बात ‘बेबी जॉन’ में काम कर चुके राजपाल यादव ने भी कही थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म की नाकामयाबी पर कहा,    

मुझे लगता है कि ये अगर रीमेक के अलावा फ्रेश फिल्म होती तो ये साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होती, क्योंकि वो लोगों ने नया देखा होता. वरुण को भी बहुत फायदा मिलता और हमारे कैरेक्टर को और भी ज़्यादा फायदा मिलता. क्योंकि एक्शन के तौर पर..., और टॉपिक कितना अच्छा था. मैसेज नारी शक्ति पर था और बच्चियों को लेकर पूरे तरीके से एक ईमानदार फिल्म की तरह बनाया गया. इसको बड़ी आसानी से बहुत कम पैसों में एक आर्ट मूवी बनाया जा सकता था. 

इसके अलावा ‘बेबी जॉन’ को ‘पुष्पा 2’, ‘मार्को’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ से भी नुकसान हुआ. ‘बेबी जॉन’ की रिलीज़ के वक्त ‘पुष्पा 2’ को थिएटर्स में करीब 20 दिन हो चुके थे. फिर भी वो ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी. बाकी मलयालम सिनेमा के इतिहास की सबसे वॉयलेंट फिल्म कही जाने वाली ‘मार्को’ वर्ड ऑफ माउथ के चलते दौड़ने लगी. पहले फिल्म को लेकर सिर्फ मलयालम मार्केट में बज़ था. लेकिन धीरे-धीरे हिन्दी बेल्ट में भी हाइप बनने लगी. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर ही रही थीं कि 10 जनवरी को राम चरण की ‘गेम चेंजर’ भी रिलीज़ हो गई. ये साल 2025 की पहली बड़ी फिल्म है. इन सब फिल्मों के बीच सिनेमाघरों ने ‘बेबी जॉन’ के शो हटाने शुरू कर दिए. 

फिलहाल ‘बेबी जॉन’ के चुनिंदा शोज़ ही चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था. लेकिन ये सिर्फ बजट का 24.55% ही रिकवर कर सकी. मेकर्स को फिल्म से 120.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.         
 

वीडियो: बेबी जॉन की कमाई घटी, सिनेमाघरों में पुष्पा 2 और मार्को को मिल सकते हैं और शोज