पिछले कई दिनों से आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में तिरुपति मंदिर के ‘प्रसादम’ पर विवाद (Tirupati Prasadam Controversy) चल रहा है. इस मामले में तमाम बयान बाज़ियां हो रही हैं. नेताओं और राजनेताओं के बयानों की वजह से मामला सियासी हो गया है. अब साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स भी इस विवाद में शामिल हो गए हैं. तमिल फिल्मों के एक्टर Karthi और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और पावर स्टार Pawan Kalyan के बीच पंगा हो गया. जिसके बाद कार्थी को पब्लिकली पवन कल्याण से माफी मांगनी पड़ी. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं -
लड्डू विवाद पर कार्थी और पवन कल्याण की भिड़ंत, माफी मांगनी पड़ी
Tirupati लड्डू विवाद को लेकर Karthi और Pawan Kalyan के बीच गहमा-गहमी हो गई. जिसके बाद पवन कल्याण ने सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचने की सलाह दी है.

23 सितंबर को हैदराबाद में कार्थी अपनी फिल्म ‘मैयाझागन’ (Meiyazhagan) के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. जहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस इवेंट में एंकर ने कार्थी को लड्डू से जुड़ा एक मीम दिखाया. फिर उसे लेकर मज़ाक किया गया. जिस पर कार्थी ने मज़ाकिया लहज़े में कहा,
''हमें इस वक्त लड्डू के बारे में बातें नहीं करनी चाहिए. ये बहुत सेंसटिव टॉपिक है. तो मैं इस पर बात नहीं करना चाहता.''
कार्थी का ये वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पवन कल्याण 24 सितंबर को विजयवाड़ा पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक मंदिर में पूजा-पाठा की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए. यहां उनसे कार्थी के बयान के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में पवन ने कहा,
''आपने कहा लड्डू एक सेंसटिव टॉपिक है. दोबारा कभी ऐसा मत कहना. कभी भी नहीं. आगे कभी भविष्य में भी ऐसा कहने की हिम्मत मत कीजिएगा. मैं एक एक्टर के तौर पर आपकी रिस्पेक्ट करता हूं. मगर जब भी सनातन धर्म की बात आती है, तो कुछ भी कहने से पहले आप 100 बार सोचिएगा.''
पवन के इस बयान के बाद कार्थी ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगी. कार्थी ने X पर लिखा,
‘’प्रिय पवन कल्याण सर, पूरे सम्मान के साथ मैं अनजाने में हुई किसी भी तरह की ग़लतफहमी के लिए आपसे माफी मांगता हूं. भगवान वेंकेटेशवर के भक्त के रूप में मैं हमारी परम्पराओं को सबसे पहले मानता हूं.''
कार्थी के फैन्स अब उनके इस ट्वीट का सपोर्ट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि इवेंट ऑर्गनाइज़र्स ने जानबूझकर लड्डू पर चर्चा की, ताकि ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू की जा सके. इसमें कार्थी की कोई गलती नहीं है. बुधवार, 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के दिए एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया. नायडू ने कहा था कि 2019 से 2024 के बीच जगन सरकार में तिरुपति लड्डू प्रसाद को तैयार करने के लिए घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था.
उनके इसी बयान के बाद से ये मामला लगातार सुर्खियों में है. पवन कल्याण ने शनिवार 21 सितंबर के दिन ऐलान किया कि वो इसके प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास रखेंगे. उनका ये उपवास 22 सितंबर से शुरु होगा.
वीडियो: पवन कल्याण की धुआंधार पैन-इंडिया फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में औरंगजेब बनेंगे बॉबी देओल