The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'विमल सिनेमैटिक यूनिवर्स' से अक्षय कुमार बाहर, उनकी जगह इस एक्टर ने ली

Akshay Kumar ने आलोचना के बाद इस ब्रांड से दूरी बना ली. अब Shah Rukh Khan और Ajay Devgn के साथ उनका ही एक को-स्टार नज़र आएगा.

post-main-image
विमल के ऐड में मिले बैकलैश के बाद अक्षय इससे दूर हो गए थे.

साल 2022 में Akshay Kumar, Shah Rukh Khan और Ajay Devgn Vimal के ऐड में नज़र आए थे. उसके बाद अक्षय की खूब आलोचना हुई. लोग लिखने लगे कि एक तरफ अक्षय सेहत का ध्यान रखने को कहते हैं, और दूसरी तरफ पान मसाला कंपनी का ऐड कर रहे हैं. इस बैकलैश के बाद अक्षय विमल से दूर हो गए. उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी. अब विमल का ऐड आया है. उसमें शाहरुख और अजय देवगन के साथ नए एक्टर ने अक्षय की जगह ले ली है. Bade Miyan Chote Miyan में उनके को-स्टार रहे Tiger Shroff अब इस कैम्पेन का हिस्सा बन गए हैं. विमल के साथ अक्षय का कॉन्ट्रैक्ट नवंबर 2023 तक था. उस अवधि तक विमल वाले उनके चेहरे का इस्तेमाल कर सकते थे. अब अक्षय की जगह आगे के ऐड्स में टाइगर नज़र आने वाले हैं. 

विमल के ऐड पर अक्षय को बुरी तरह ट्रोल किया गया था. उसके बाद उन्होंने लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट लिखकर माफी मांगी थी. अक्षय ने कहा था:

मैं अपने सभी फैन्स और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपका जो रिएक्शन रहा है, उससे मुझे बड़ी तकलीफ पहुंची है. हालांकि मैंने कभी तंबाकू का प्रचार नहीं किया है. और आगे भी नहीं करूंगा. मगर विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ने पर आप सबकी नाराज़गी का मैं सम्मान करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ अपने कदम पीछे खींचता हूं. मैंने इस एंडॉर्समेंट से मिली पूरी फीस को डोनेट करने का डिसीजन लिया है. कॉन्ट्रैक्ट और कानूनी अवधि के मुताबिक ब्रांड कुछ समय तक अपना ऐड दिखाता रहेगा. मगर आपसे वादा करता हूं कि मैं भविष्य में अपने फैसलों को लेकर सजग रहूंगा. बदले में मैं आपसे हमेशा प्यार और शुभकमनाएं चाहूंगा.

उन्होंने कई इंटरव्यूज़ में कहा कि वो सिर्फ इलायची का ऐड समझकर, उससे जुड़े थे. उन्होंने कहा कि ये उनकी गलती थी. अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज़ से पहले वो आजतक के प्रोग्राम ‘सीधी बात’ में बतौर गेस्ट आए थे. तब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी ज़िंदगी में गलतियां की. अक्षय ने तुरंत जवाब दिया: 

जैसे मैंने वो इलायची का ऐड किया था. वो मुझसे गलती हुई थी. वो मैंने स्वीकार भी कर लिया था. उस रात को मुझे नींद नहीं आ रही थी. मुझे बराबर चैन नहीं था. मैंने उस बारे में बात की. मैंने लिखा, जो मुझे लिखना था. मैंने क्लैरिफिकेशन दिया कि हां मेरी गलती थी. हर इंसान गलती करके ही सीखता है. तो मैंने सीख लिया था. समझ आ गई थी बात.

साल 2023 में बॉलीवुड हंगामा ने छापा था कि अक्षय फिर से विमल के साथ जुड़ गए हैं. इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए इसे फेक न्यूज़ बताया था. बाकी अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थी. उसके बाद ‘सरफिरा’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ आने वाली हैं.