The Lallantop

13 दिनों बाद 'जवान' की कमाई 900 करोड़ पार!

शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 13वें दिन मूवी ने इंडिया में 14 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने इंडिया में कुल 507 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Advertisement
post-main-image
'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं.

Advertisement

1. 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' का दूसरा टीज़र आया

फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी की आने वाली फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' का दूसरा टीज़र आया है. ये साल 2017 में आई क्राइम थ्रिलर बुक पर बेस्ड फिल्म है. जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो नज़र आएंगे. इसे 20 अक्टूबर से थिएटर्स में देख सकेंगे.

Advertisement

2. निकोलस केज की 'ड्रीम सिनैरियो' का पोस्टर आउट

निकोलस केज की फिल्म 'ड्रीम सिनैरियो' का पहला पोस्टर आया है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. जिसकी कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसके सपने में अलग-अलग लोग आने लगते हैं. इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस होगी.

3. मनोज बाजपेयी ने शुरू की 'भईया जी' की शूटिंग

Advertisement

मनोज बाजपेयी ने अपनी अगली फिल्म 'भईया जी' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का प्लॉट क्या होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

4. मुंबई में 'स्टारडम' के आखिरी शेड्यूल की होगी शूटिंग

आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही सीरीज़ 'स्टारडम' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके लास्ट शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जाएगी. फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जाएगा.

5. 13 दिनों बाद 'जवान' की कमाई 900 करोड़ पार!

शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 13वें दिन मूवी ने इंडिया में 14 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने इंडिया में कुल 507 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 862 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जल्द ही 900 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

6. 520 करोड़ पर आकर थम गई 'गदर 2' की कमाई

'जवान' की वजह से सनी देओल की 'गदर 2' को भारी नुकसान हुआ है. फिल्म की ओवरऑल कमाई करीब 520 करोड़ रुपए के आस-पास खत्म हो चुकी है. 'जवान' के बाद 'गदर 2' के शोज़ कम कर दिए गए थे. जिससे इसकी कमाई पर काफी असर दिखा है.

7. देव आनंद का बंगला 400 करोड़ रुपए का बिका

लेट एक्टर देव आनंद का जुहू वाला बंगला बिक गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घर 400 करोड़ रुपए में बिका है. अब खबर है कि उस जगह पर 22 फ्लोर की एक बिल्डिंग बनाई जाएगी.

Advertisement