The Lallantop

साउथ के भयंकर डायरेक्टर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं विजय

एक है कमर्शियल सिनेमा का सुपरस्टार, दूसरा रूह कंपाने वाला दमदार डायरेक्टर. दोनों साथ आएंगे तो बवाल होगा.

Advertisement
post-main-image
वेट्रीमारन ने कहा कि वो विजय को कई सारी कहानियां सुनाने वाले हैं.

साउथ के दमदार डायरेक्टर हैं Vetrimaaran. ‘आडूकालम’, ‘विसारनाय’ और ‘असुरन’ जैसी फिल्में देखिए. अंदर तक हिलाकर रख देती हैं. ‘असुरन’ का एक सीन अकसर वायरल भी होता रहता है. जहां धनुष का किरदार अपने बेटे को कहता है कि तुम पैसे कमाओगे, तो वो पैसे छीन लेंगे. ज़मीन होगी तो वो हड़प लेंगे. लेकिन तुमसे तुम्हारी शिक्षा कोई नहीं छीन सकता. हाल ही में ‘असुरन’ का ही एक दमदार डायलॉग फिर से चर्चा में था. थलपति विजय ने एक इवेंट के दौरान फिल्म के डायलॉग को कोट किया. विजय हैं फुल ऑन मास मसाले की पहचान. वेट्रीमारन को लोग मारक आर्ट फिल्में बनाने के लिए जानते हैं. विजय का ये डायलॉग बोलने के बाद कयास लगने लगे कि क्या दोनों साथ में फिल्म प्लान कर रहे हैं. वेट्रीमारन के मुताबिक ऐसा कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि वो विजय के साथ फिल्म प्लान कर रहे हैं. 

Advertisement

बीती 26 जून को वेट्रीमारन एक हेल्थ इवेंट के सिलसिले में चेन्नई में थे. वहां उन्होंने मीडिया से बात की. बताया,

हम दोनों लंबे वक्त से साथ में फिल्म करने पर बातचीत कर रहे हैं. विजय सर तैयार हैं. एक बार मेरे हाथ की कमिटमेंट पूरी हो जाएंगी, उसके बाद मैं उनके पास जाऊंगा और कुछ कहानियां सुनाऊंगा. तब अगर मेरी कहानियां काम कर जाती हैं तो हम ज़रूर साथ में फिल्म करेंगे. 

Advertisement

विजय और वेट्रीमारन के साथ आने पर बहुत लोगों को आशंका हुई. एक स्टार मटेरियल है और दूसरा आर्ट सिनेमा का सिरमौर. फिर एक पक्ष ये आता है कि वेट्रीमारन ने धनुष जैसे स्टार के साथ ‘असुरन’ और ‘वाडा चेन्नई’ में काम किया. हालांकि धनुष के साथ तो वो तब से काम कर रहे हैं, जब वो स्टार नहीं थे. बाकी वेट्रीमारन को पूरी तरह आर्ट सिनेमा का आदमी कहना भी सही नहीं होगा. उनकी फिल्म ‘असुरन’ देखिए. मसाले वाले एक्शन सीन थे. लेकिन फिल्म की आत्मा दलित परिवार के उत्पीड़न की कहानी कहती है. मसाला लगाने से वो बस ज़्यादा लोगों तक पहुंच जाती है. इस काम में वेट्रीमारन माहिर हैं. 

वो धनुष के साथ ‘वाडा चेन्नई’ के सीक्वल पर भी काम करने वाले हैं. इसी इवेंट में उन्होंने बताया कि फ्री होने के बाद वो ‘वाडा चेन्नई 2’ पर काम शुरू करेंगे. बता दें कि अभी वो ‘विदूथलाई’ के दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट 31 मार्च 2023 को रिलीज़ हुआ था. वहीं विजय अपनी फिल्म ‘लियो’ पर काम कर रहे हैं. फिल्म के कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है. उसे पूरा करने के बाद विजय अगस्त में ‘थलपति 68’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

वीडियो: थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज़ से पहले की बंपर कमाई

Advertisement

Advertisement