The Lallantop

'लियो' से थलपति विजय का इंट्रो सीन कैसे लीक हो गया?

'लियो' से लीक हुए इस सीन में थलपति विजय खूंखार हायना से लड़ते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
'लियो' के हायना के साथ फाइट सीक्वेंस में थलपति विजय.

Thalapathy Vijay की Leo थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. क्रिटिक्स से फिल्म को कुछ खास अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. प्लस सोशल मीडिया पर भी #LeoDisaster जैसे ट्रेंड्स चल रहे हैं. अभी ये सब दिक्कत चल रही थी कि फिल्म से एक सीन भी लीक हो गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म में थलपति विजय का इंट्रोडक्शन सीन था. ये सीन सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो गया है. आरोप लग रहे हैं कि ये लीक फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े किसी शख्स ने ही किया है.

Advertisement

19 अक्टूबर को 'लियो' रिलीज़ हुई है. 18 अक्टूबर को फिल्म का एक सीन लीक हो गया. इसमें विजय, एक खतरनाक हायना से भिड़ते नज़र आ रहे हैं. फिल्म देख चुके लोग बता रहे हैं कि ये फिल्म थलपति विजय का इंड्रोडक्शन सीन है. यानी विजय का पहला सीन है. जो कि फिल्म शुरू होने के तकरीबन 8-10 मिनट बाद आता है. इस सीन में विजय ने सफेद कपड़े पहने हुए हैं. उनकी तरफ एक गुस्साया हायना झपटता है. पहले तो विजय उससे बचकर निकलना चाहते हैं. मगर वो संभव नहीं था. हालांकि लीक हुए क्लिप में सिर्फ यही नज़र आता है कि विजय हायना से बचकर निकलते नज़र आ रहे हैं. ज़ाहिर तौर पर वो सीन हम आपको नहीं दिखाएंगे. कुछ एक स्क्रीनशॉट्स से काम चलाइए.

leo leaked opening scene,
‘लिय़ो’ के लीक्ड सीन में हायना और थलपति विजय.

'लियो' की जो क्लिप सोशल मीडिया पर चल रही है, वो एक थिएटर में रिकॉर्ड की गई लगती है. हालांकि वो थिएटर खाली है. फिल्म के मेकर्स शायद प्रीव्यू जैसा कुछ कर रहे होंगे, जहां फिल्म से जुड़े किसी शख्स ने ये सीन रिकॉर्ड कर लिया. और फिल्म की रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर डाल दिया. ऐसे आरोप लग रहे हैं. एग्ज़ैक्टली किसी को नहीं पता कि 'लियो' का वो सीन कैसे लीक हुआ. अब वो क्लिप जैसे ही दिख रही है, मेकर्स उसे पहली फुर्सत में ब्लॉक कर रहे हैं. मगर कोई चीज़ सोशल मीडिया पर आने के बाद पूरी तरह से नहीं हटाई जा सकती. क्योंकि फैन्स या कई बार विरोधी खेमा, वो वीडियो डाउनलोड करके अपने पास रख लेता है. जैसे-तैसे वो क्लिप फिर से सोशल मीडिया पर पहुंच जाती है.

Advertisement

'लियो' को लेकर बहुत पॉज़िटिव रिव्यूज़ नहीं आ रहे. फिल्म के फर्स्ट हाफ को अच्छा बताया जा रहा है. मगर दूसरे हाफ से जनता निराश लग रही है. जबकि फिल्म में कई बड़े कैमियोज़ भी रखे गए हैं. 'लियो' में थलपति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मिस्किन और गौतम वासुदेव मेनन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इनके अलावा फिल्म में कमल हासन, राम चरण और 'रॉलेक्स' के रोल में सूर्या के कैमियो होने की बात भी कही जा रही है. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लियो' पहले दिन दुनियाभर से 145 करोड़ रुपए की कमाई करने जा रही है. इसमें से 80 करोड़ रुपए फिल्म इंडिया से कमाने वाली है. 

वीडियो: थलपति विजय की ‘लियो’के लिए तमिलनाडु सरकार ने क्या परमिशन दी है

Advertisement

Advertisement