Thalapathy Vijay की मच अवेटेड फिल्म Greatest of All Time (G.O.A.T) रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म का बज़ बना हुआ है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी. लेकिन अमेरिका में ये फिल्म 4 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. साथ ही मेकर्स ने अमेरिका में रिलीज़ के 16 दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू कर दी. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का बिजनेस कर लिया है. इसके अलावा फिल्म के डिजिटल राइट्स भी महंगे बिके हैं.
थलपति विजय की GOAT की अमेरिका में ऐसी एडवांस बुकिंग!
Thalapathy Vijay की Greatest of All Time (G.O.A.T) की अमेरिका में बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. ये विजय की सेकंड लास्ट फिल्म है.

ETimes में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.75 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के प्रीमियर शो की 8 हज़ार टिकटें बुक हो चुकी हैं. अमेरिका में फिल्म के 307 शो लगाए गए हैं. हालांकि फिल्म को रिलीज़ होने में अभी 9 दिन बाकी हैं. इसके अलावा सिनेमाघर के मालिकों को शाम 6 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजे) शो शुरू करने की भी परमिशन मिल गई है. इसका असर फिल्म की कमाई में भी पड़ेगा. अमेरिका तेलुगू फिल्मों का बड़ा मार्केट है. सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा में तेलुगू वहां 11वें नंबर पर है.
थलापति की पिछली फिल्म लियो थी. इसने ओपनिंग डे पर 140 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. GOAT की इससे भी तुलना की जा रही है. लेकिन फिल्म ने डिजिटल राइट्स के मामले में लियो को पीछे छोड़ दिया है. KoiMoi की रिपोर्ट के मुताबिक GOAT के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 125 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जबकि 'लियो' के डिजिटल राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने ही 120 करोड़ रुपये में खरीदे थे.
रिपोर्ट्स की माने तो थलपति विजय की फिल्म साल 2004 में हुई मॉस्को मेट्रो बम विस्फोट की घटना से प्रेरित है. जिसे एक सुसाइड बॉम्बर ने उड़ाया था. इसमें दर्ज़नो लोगों की मौत हुई थी. हालांकि कहानी के बारे में मेकर्स ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. GOAT में थलपति विजय के साथ जयराम, योगी बाबू, प्रभु देवा और मीनाक्षी चौधरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है.
थलपति विजय की फिल्म GOAT इसलिए भी खास होने वाली है कि ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म है. क्योंकि विजय एक्टिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म थलपति 69 होगी जिसके लिए उन्होंने पहले ही हामी भर दी थी. विजय ने कुछ दिनों पहले अपनी पार्टी तमिलागा वेट्री कज़गम (TVK) के झंडे और प्रतीक चिह्न का अनावरण किया था.
वीडियो: थलपति विजय की आखिरी फिल्म के लिए नहीं मिल रहा कोई प्रोड्यूसर?