The Lallantop

थलपति विजय की 'वारिसु' के मेकर्स को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने नोटिस क्यों भेजा?

मेकर्स ने फिल्म के लिए हाथियों के साथ शूट किया था.

Advertisement
post-main-image
'वारिसु' फिल्म में थलपित विजय.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह यहां पढ़ सकते हैं. पढ़िए फिल्म जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

# 'एनिमल' फिल्म से रणबीर कपूर का लुक वायरल हो गया

रणबीर कपूर, संदीप वांगा की फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देने वाले हैं. जिसके सेट से रणबीर की तस्वीर वायरल हो गई है. इस फोटो में रणबीर लंबे बाल और दाढ़ी में खून से लथपथ नज़र आ रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी में रणबीर गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे. इसे अगले साल मिड तक रिलीज़ किया जाएगा.

# 'कांतारा' के ओटीटी वर्जन में 'वराह रूपम' गाना नहीं

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' आज से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो गई. फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में प्रीमियर किया गया है. मगर रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के गाने 'वराह रूपम' को हटा कर इसे प्रीमियर किया गया है. दरअसल उस गाने पर चोरी का आरोप लगा था. जिस वजह से मेकर्स ने इस गाने को एडिट करके फिल्म प्रीमियर की है.  

Advertisement

# अजय की 'दृश्यम 2' की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पास

अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. छठवें दिन भी फिल्म ने 9.55 करोड़ रुपए कमा लिए. ओवरऑल फिल्म ने अब तक 96.04 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. 

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो 24 नवंबर यानी आज की कमाई मिलाकर ये फिल्म कल तक 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.

# उड़िया फिल्म 'प्रतीक्षा' का हिंदी रीमेक बनाएंगे अनुपम

अनुपम खेर, रिसेंटली अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'ऊंचाई' में दिखे थे. जिसे ऑडिएंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. वो उड़िया फिल्म 'प्रतीक्षा' का हिंदी रीमेक बनाएंगे. ये कहानी एक पिता और उसके बेटे के रिश्ते की होगी. 'प्रतीक्षा' को अनुपम पटनायक ने डायरेक्ट किया था. वो ही इसके हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट कर सकते हैं.

# विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में दिखेंगे विक्रांत मेस्सी

विधु विनोद चोपड़ा जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. खबर है कि ये फिल्म अनुराग पाठक की फेमस नॉवेल 'ट्वेल्थ फेल' पर आधारित होगी. जिसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया जाएगा. खबर ये भी है कि मूवी में विक्रांत मेस्सी नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की जाएगी.

# एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 'वारिसु' के मेकर्स को भेजा नोटिस

थलपति विजय इन दिनों फिल्म 'वारिसु' की शूटिंग कर रहे हैं. Vamshi Paidipally के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के मेकर्स को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. उनका आरोप है कि मेकर्स ने फिल्म के लिए हाथियों के साथ शूट किया था. लेकिन उसके लिए प्रॉपर परमिशन नहीं ली. बोर्ड ने आरोप लगाया है कि सात दिनों की शूटिंग के लिए कोई भी ऑफिशियल परमिशन नहीं ली गई है.

# 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर Wilko Johnson का निधन  

म्यूज़िशियन और एक्टर Wilko Johnson का निधन हो गया. वो 75 साल के थे. Wilko 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में दिखाई दे चुके हैं. साथ ही ब्रिटिश ब्लूज़ रॉक बैंड डॉक्टर फीलगुड में गिटारिस्ट थे. साल 2012 में Wilko को कैंसर डिडक्ट हुआ था.

वीडियो: सिनेमा अड्डा: थाई मसाज मूवी के कलाकारों ने सुनाए दिलचस्प किस्से

Advertisement