The Lallantop

क्या 'तारक मेहता...' वाली दया बेन यानी दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया?

रिपोर्ट्स थीं कि दिशा को गले का कैंसर ‘दया बेन’ वाले किरदार की वजह से हुआ है. वो शो में अजीब तरह की आवाज में बात करती थीं.

Advertisement
post-main-image
दिशा ने शो छोड़ दिया है

'तारक भाई, तारक भाई बच्चे खेलते हैं क्रिकेट, रोज़ खिड़कियों के कांच टूट जाते हैं, कांच फोड़े ऐसे प्लेयर्स रिकॉर्ड तोड़ जाते हैं, खेलो बच्चों…' 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भारतीय दर्शकों में एक तबके के लिए खुशी का एंथम है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम सुनते ही मन खुश हो जाता है. इसका हर किरदार ज़ेहन में छप चुका है. चाहे वो जेठालाल का किरदार हो, बापू जी का या टप्पू का. एक और किरदार है, जिसे हमने खूब पसंद किया है. बात-बात में 'हे बा माताजी' को याद करने वाली दया बेन का किरदार. इसे निभाती हैं दिशा वकानी. काफ़ी समय से उन्होंने शो से दूरी बना रखी है. इसकी वजह उनकी मैटरनिटी लीव को बताया गया था. फैंस इसके बाद से उनकी शो में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसी भी खबरें आईं कि मेकर्स ने शो में वापसी के लिए उनसे कई बार संपर्क साधा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पर इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. अब एक खबर चली है जिसमें ये कहा जा रहा है कि दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया है. इसी कारण से वो शो से दूर हैं. कहा जा रहा है उन्हें गले का कैंसर ‘दया बेन’ वाले किरदार की वजह से हुआ है. दिशा शो में अजीब तरह की आवाज में बात करती थीं. जिस कारण उन्हें थ्रोट कैंसर हुआ.

लोग उनका 2010 का एक पुराना इंटरव्यू निकालकर ले आए जिसमें उन्होंने कहा था कि 

Advertisement

हर बार एक ही आवाज को बनाए रखना बहुत कठिन था. लेकिन भगवान की कृपा है कि उन्होंने कभी भी उनकी आवाज को नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही गले की कोई समस्या पैदा की. इस आवाज के साथ वह दिन में 11-12 घंटे लगातार शूटिंग करती थीं.

जब से ये खबर आई कि दिशा को कैंसर हो गया, तभी से फैंस शॉक्ड थे. उन्हें दिशा के स्वास्थ्य की चिंता हो रही है. पर आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. इस बात को खुद तारक मेहता शो के जेठालाल दिलीप जोशी ने कंफर्म किया है. आजतक से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, 

मुझे सुबह से लगातार कॉल्स आ रहे हैं. हर बार कुछ न कुछ ऊटपटांग न्यूज़ आ जाती है. मुझे लगता है इसको बढ़ावा देने की जरुरत नहीं है. मैं बस इतना कहूंगा कि यह सब अफवाह है. इनपर ध्यान न दें.  

Advertisement

यानी जनता को बिल्कुल फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है. दया बेन बिल्कुल ठीक हैं. हालांकि, अब तक इस खबर पर खुद दिशा वकानी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. उन्होंने जब से शो को अलविदा कहा है, तभी से दया का किरदार निभाने के लिए कई ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आए. ऐश्वर्या सखुजा और काजल पिसाल का नाम भी चर्चा में रहा. पर अभी तक शायद किसी के साथ बात बन नहीं पाई है. दिशा के जाने के बाद से शैलेश लोढ़ा समेत कई पुराने ऐक्टर्स शो छोड़ चुके हैं. 

दी सिनेमा शो: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से शैलेश लोढ़ा के निकलने पर मेकर्स ने कही ये बात

Advertisement