The Lallantop

223 फ्लॉप फिल्में, 1000 करोड़ का नुकसान, तमिल सिनेमा के लिए सबसे खराब रहा 2024

Tamil Cinema में पिछले साल Indian 2, Kanguva और Vettaiyan जैसी बड़ी फिल्में आईं. खूब पैसा खर्च हुआ मगर ज़्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाही हो गईं.

post-main-image
तमिल फिल्म इंडस्ट्री को 2024 में तगड़ा नुकसान हुआ.

तमिल सिनेमा. पिछले कुछ सालों में इसने कई बढ़िया फिल्में दीं. बीते साल यानी 2024 में भी तमिल सिनेमा की Amaran, Maharaja और Garudan जैसी ज़बरदस्त फिल्में आईं. मगर बीता साल तमिल सिनेमा के लिए सबसे खराब रहा. तमिल इंडस्ट्री को पिछले साल करीब 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जितनी भी तमिल फिल्में बनीं आधी से ज़्यादा फ्लॉप रहीं. कॉलीवुड ने पिछले साल फिल्मों पर कितने पैसे लगाए, कितनी फिल्में बनाईं और किन वजहों से नुकसान हुआ. आइए बताते हैं -

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल तमिल इंडस्ट्री में कुल जमा 241 फिल्में आईं. जिन्हें बनाने में करीब-करीब 3000 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया. जिसमें से 233 फिल्में बुरी तरह पिट गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन फिल्मों के पिटने के पीछे सबसे ज़्यादा हाथ फिल्म की कंटेंट का था. इन 241 फिल्मों में कुछ बहुत बड़े बजट और बहुत बड़े स्टार्स की फिल्म थी.जैसे सूर्या, कमल हासन और रजनीकांत की फिल्में.

मगर इनमें से कुछ चलीं कुछ नहीं. जैसे सूर्या की हाइप्ड फिल्म 'कंगुवा'. जिसकी खूब चर्चा हुई, प्रोड्यूसर्स ने खूब पैसे लगाए मगर पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर  धराशाही हो गई. 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये पिक्चर सिर्फ 106 करोड़ कमा पाई. इसके तेलुगु वर्जन ने सिर्फ 16 करोड़ रुपये कमाए. प्रोड्यूसर KE Gnanavel Raja कॉन्फिडेंट थे कि पिक्चर 1000 करोड़ रुपये कमाएगी. मगर ऐसा हुआ नहीं.

फिर कमल हासन की 'इंडियन 2' आई. जो 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनी एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म थी. मगर पिक्चर ने शुरुआत अच्छी की. फिर फ्लॉप हो गई. इसने सिर्फ 150 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की. इस फिल्म के कंटेंट को लोगों ने नकार दिया. इन फ्लॉप होती फिल्मों पर प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर G Dhananjeyan ने बात की. उन्होंने एचटी को दिए इंटरव्यू में कहा,

''तमिल सिनेमा ने बड़े बजट की फिल्मों जैसे 'इंडियन 2', 'कंगुवा' से बहुत ज़्यादा उम्मीदें लगा ली थीं. मगर इन फिल्मों ने काम ही नहीं किया. इनमें से केवल थलपति विजय की ही बड़े बजट की ही फिल्म थी, GOAT, जो ठीक-ठीक चली. 2023 की तरह 2024 में तमिल सिनेमा के पास हिट फिल्में कम थीं. 2023 में ही 'जेलर', 'लियो', 'पीएस 2', 'वारिसु' और 'थुनिवू' जैसी फिल्में आई थीं.241 में से सिर्फ 18 फिल्में ही चलीं. सक्सेस रेशियो 93 परसेंट से गिरकर 7 परसेंट पर आ गया. 150 फिल्में तो डिजिटल प्रिंट और पब्लिसिटी तक का पैसा वसूल नहीं कर पाईं.''

वैसे हर इंडस्ट्री में बनने वाली 70 प्रतिशत फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती हैं. तमिल सिनेमा के साथ अलग ये हुआ कि इस साल इस इंडस्ट्री की सारी बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गईं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस पर बात की कहा,

''अगर इंडस्ट्री में 200 फिल्में बनती हैं तो उनमें से 30-40 फिल्में ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट, हिट ही हो पाती हैं. पिछले साल तमिल सिनेमा की आई कुछ बड़ी फिल्में फ्लॉप हुईं. ऑडियंस ने इन फिल्मों को खराब स्क्रीनप्ले और खराब कंटेंट की वजह से रिजेक्ट कर दिया.''  

जी धनंजयन ने ये भी बताया कि हर साल तमिल इंडस्ट्री की कुछ जेम फिल्में भी होती हैं. यानी छोटे बजट की फिल्में. जो बहुत अच्छा करती हैं. इन फिल्मों से भी मेकर्स को फायदा होता है. मगर साल 2024 में कोई ऐसी फिल्में भी नहीं आईं जो छोटे बजट की हों और भयंकर कमाई कर गई हों.

ख़ैर, 2025 में तमिल सिनेमा से उम्मीदें काफी ज़्यादा हैं. इस साल कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. जैसे Ajith Kumar की Vidaamuyarchi, Good Bad Ugly, रजनीकांत की Coolie, कमल हासन की  Thug Life और सूर्या की Retro. अब देखना होगा पिछले साल तमिल इंडस्ट्री ने जो नुकसान झेला वो 2025 में रिकवर हो पाता है या नहीं. 
 

वीडियो: 'जेलर 2' के लिए रजनीकांत कितनी फीस ले रहे हैं?