The Lallantop

कैंसर से लड़ते हुए माधुरी की फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा

इससे पहले शॉर्ट फिल्म भी बना चुकी हैं ताहिरा, जो बहुत पसंद की गई थी.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करेंगी ताहिरा कश्यप खुराना.
आयुष्मान खुराना अपने करियर के अब तक के बेस्ट फेज़ में हैं. वो अलग तरह की फिल्में कर रहे हैं. वो फिल्में चल रही हैं. लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. इस साल उनकी अब तक दो फिल्में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' रिलीज़ हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. अब उनकी अगली फिल्म आ रही है 'ड्रीम गर्ल'. लेकिन ये खबर उस बारे में नहीं है. आयुष्मान के बाद अब उनकी पत्नी ताहिरा भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. ताहिरा पिछले दिनों ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई थीं. उनकी ये बीमारी बिलकुल शुरुआती स्टेज में पकड़ आ गई, इसलिए फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. कैंसर से निजात पाने के लिए उन्हें 12 कीमोथेरेपी करवानी थी, जिसमें से 6 हो चुके हैं.
ताहिरा और आयुष्मान ने नवंबर 2011 में शादी की थी. इस कपल को एक बेटा और एक बेटी है.
ताहिरा और आयुष्मान ने नवंबर 2011 में शादी की थी. इस कपल को एक बेटा और एक बेटी है.

तमाम परेशानियों के बीच अच्छी खबर ये है कि ताहिरा ने अपनी पहली फिल्म अनाउंस कर दी है. बतौर डायरेक्टर. फिलहाल कास्टिंग का काम चल रहा है और फाइनल होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक महिला प्रधान फिल्म होगी जिसमे माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका निभाएंगी. ये एक ऐसी कहानी है, जो शहरी बसावट में घटेगी. फिल्म में माधुरी का किरदार एक मां का होगा. आज के समय के शहरी माहौल में एक मां-बेटी के संबंधों पर ये फिल्म बात करेगी. फिल्म में माधुरी की बेटी के किरदार के लिए एक्ट्रेस की तलाश ज़ारी है.
माधुरी दीक्षित आखिरी बार सौमिक सेन डायरेक्टेड फिल्म 'गुलाब गैंग' में नज़र आईं थी.
माधुरी दीक्षित आखिरी बार सौमिक सेन डायरेक्टेड फिल्म 'गुलाब गैंग' में नज़र आईं थी.

ताहिरा इससे पहले एक रेडियो स्टेशन की प्रोग्रैमिंग हेड, थिएटर राइटर, जर्नलिज़्म की टीचर और शॉर्ट फिल्ममेकर रह चुकी हैं. उनकी शॉर्ट फिल्म 'टॉफी' बहुत पसंद की गई थी. इतना सबकुछ कर लेने के बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में कदम रखने का मन बनाया है. ताहिरा पिछले पांच साल से फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रही थीं, जिसे आखिरकार स्क्रीन पर लाने का समय आ गया है. इसमें उनकी मदद कर रहे हैं फोटोग्रफर और टैलेंट मैनेजर रह चुके अतुल कस्बेकर और डिज़्नी, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और बालाजी जैसी फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में ऊंचा ओहदा संभाल चुके तनुज गर्ग.
अतुल पेशे से फोटोग्रफर और तनुज कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव रह चुके हैं.
अतुल पेशे से फोटोग्रफर और तनुज कॉर्पोरेट एक्जीक्यूटिव रह चुके हैं.

तनुज 'लूटेरा', 'रागिनी एमएमएस' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों से बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े रह चुके हैं. इंडिया में कंटेंट बेस्ड फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए साल 2016 में इन दोनों ने मिलकर एलिप्सिस एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी शुरू की. इस कंपनी के तहत वो अब तक 'नीरजा' और 'तुम्हारी सुलु' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. आने वाले दिनों में उनकी इमरान हाशमी स्टारर 'चीट इंडिया' रिलीज़ होने वाली है. यही कंपनी ताहिरा की इस अपकमिंग फिल्म को टी-सीरीज़ के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है.
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों के पोस्टर.
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी फिल्मों के पोस्टर. ताहिरा डायरेक्टेड फिल्म इनकी चौथी फिल्म होगी.

अगर माधुरी के वर्क फ्रंट पर नज़र डालें, तो वो आखिरी बार 2014 में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी रही जूही चावला के साथ फिल्म 'गुलाब गैंग' में नज़र आईं थी. वहीं आने वाले दिनों में वो करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'कलंक' में दिखाई देंगी.


वीडियो देखें: मिर्जापुर का चौंकाने वाला क्लाइमेक्स किस हिट सीरीज की याद दिलाता है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement